उत्तर प्रदेश मेरठ में 48घंटे के अंदर 10लोगो कि मौते अबैध शराब और नशीले पदार्थों से जो कई वर्षो से पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से बिक्री हो रही नशीले पदार्थों कि खुलेआम अबैध रूप से शराब, चर्स,गांजा, अफीम,एवं कई ओर नशीले पदार्थों के बारे में रेगुलर खबरे छापी व बीडिओ दिखाते आ रहे हमारे चैनल पर सभी सोते चले आरहे थे कुम्भकर्णी नीद में

0
239

उत्तर प्रदेश मेरठ में हुआ शराब कांड नकली शराब पीने से 15 बच्चों के सिर से उठा पिताओ का साया

बिना पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से नहीं बन सकती है यह बगैर डिग्री कि नकली शराब और नहीं बिक सकती है भारी मात्रा में यह शराब ।

होती है उत्तर प्रदेश सरकार बदनाम

शराब ऐसी चीज नहीं है कि वह कोई 2 फुट के अंदर बन जाएगी बड़ी-बड़ी भटियां और काफी जगह चाहिए नकली शराब बनाने के लिए

भ्रष्टाचारियों कि हकीकत बातो को कहा गया है एक नजर इस पर जरूर डाले और संपूर्ण पड़े औरो को भि पड़ाऐ यह हकीकत भ्रष्टाचारियों कि हकीकत ।।

मेरठ बिना पुलिस और आबकारी विभाग की सहमति से नकली शराब नहीं बिक सकती है और नहीं बन सकती है और सरकार को चलाने वाले नेताओं की आंखों पर पट्टी चड़ी रहती है और अहंकार के नशे में कुम्भकर्णी नीद में सोते रहते है यह नेता लोग । और इन सभी नेताओं कि नीद कब टूटती है जब कोई बड़ी घटनाएं घटित होजाती तब सभी नेताओं कि नोटंकियां देखने लायक होती है और बड़ चड़ कर हिस्सा लिया करते है और पीडित परिवारों को एक से बड़कर एक प्रलोभन देकर के बीडिओ और फोटो ग्राफियां कराते देखे जाते है और देखे जा रहे है और मीडिया के पालतू कर्मियों को साथ में लेकर के ही जाते है यह सभी लोग के हमारी पार्टियों की बाय बाय होजाए और नेताओं की । पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की जीन लोगो कि जाने चली जाती है उन सब लोगो कि जानो को बापिस करा सकता हैं कोईभी नेता है किसी के अंदर यह कुब्बत नही पर यह नेता लोग चाहे तो घटनाएं हो ही नही सकती है पर यह लोग व प्रसाशन चाहती है के घटनाएं घटित हो फिर हल्ला मचे बबाल हो दंगा फसाद हो तब सही कमाई का धंधा करने का मोका मिलेगा यह इन सभी कि सोच के चलते बहुत बड़ी बड़ी घटनाएं घटित हो जाती है और कुछ समय हू हल्ला होगा और काम खत्म होजाता है पर जिसके परिवार के ब्यक्तियो कि जाने जाती है वह परिवार को जाकर के देखो भ्रष्टाचारी लोग अगर तुम लोगो के अंदर जरा भी इनसानियत है तो नेक कार्य करो पता नहीं कब ऊपर बाले का बुलाबा आ जायेगा और जाना पड़ जाऐगा और फिर पछतावा भी नहीं करने का मोका मिलेगा ।

थाना बिचोली क्षेत्र के साधारण पुर गांव में जहरीली शराब ने एक और युवक जॉनी जिसकी उम्र 28 वर्ष है उसकी भी मौत हो गई पिछले 48 घंटों में शराब पीने से मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई है इनमें पिता और पुत्र भी शामिल है

पंचायत चुनाव के दौरान बाटी कई अवैध शराब के कारण इन ग्रामीणों की जान चली गई मामले में काफी फजीहत होने के बाद पुलिस ने दो प्रधान प्रत्याशी सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया

बताया गया है कि छोरी क्षेत्र के साधारण पूर्व में प्रधानी प्रत्याशी ने 25 अप्रैल को यहां शराब बांटी थी तो पुलिस कहां थी जब शराब बढ़ रही थी पुलिस सो रही थी एक हाथ बोतल तो नहीं बांटी गई जिसके कारण पुलिस को पता नहीं लगा 10 लोगों की मौत बता रही है कि कितनी शराब बाटी गई होगी बाटी गई जहरीली शराब से जहां 10 लोगों की मौत हुई और महिलाओं की मांग उजड़ गई तो कई घरों का लालन पोषण करने वालों का चिराग भी बुझ गया जहरीली शराब पीने से हुई मौत में ग्राउंड रिपोर्ट ली तो चौंकाने वाली बात सामने आई ग्रामीणों का कहना है कि गांव की प्रधानी जीतने के लिए मृतक परिवार वालों पर वोट डालने का दवाव बनाने में पीछे नहीं हटे और अपने पक्ष में मतदान कराया जहरीली शराब पीने से गांव के अलग-अलग तौर पर 10 ग्रामीणों की मौत से घरों में मातम भरी खामोशी छा गई और तो और मौत के काल में समा गए पिता की मौत के बाद छोटे-छोटे बच्चे भी बिलखते हुए नजर आए मृतक परिवार के सदस्यों ने जहरीली शराब पीने से ही मौत का कारण बताया
यदि पुलिस और आबकारी विभाग सक्रिय रहता तो शायद इतनी जिंदगी खत्म ना होती जिसके कारण उत्तर प्रदेश सरकार भी बदनाम होती है आपकारी विभाग की वजह से हुई उत्तर प्रदेश की सरकार बदनाम

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल शह सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here