उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आवास विकास परिषद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर  आवास विकास के निर्माण खंड 3 में नर्सिंग होम आवासीय प्लाटो पर चल रहे और आवास विकास में कोई भी कार्रवाई नहीं की 

0
16

उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आवास विकास परिषद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

आवास विकास के निर्माण खंड 3 में नर्सिंग होम आवासीय प्लाटो पर चल रहे और आवास विकास में कोई भी कार्रवाई नहीं की

आवास विकास परिषद में आई नर्सिंग होम की बाढ़ कुछ कर्मचारी सफेद पोस्ट नेता के दबाव में आकर आवास विकास के कुछ ईमानदार अधिकारी भी दबाव मान रहे हैं आवासीय प्लाटो पर कमर्शियल गतिविधियां चल रही है अगर नर्सिंग होम पर कार्रवाई की होती तो नर्सिंग होम नहीं चलते होते हमारे संवाददाता ने बताया कि जब नर्सिंग होम बना रहे थे तो आवास विकास के निर्माण खंड तीन के अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे थे और कुछ अभियंता तो यह कहते हैं कि प्लॉट नंबर बताओ प्लॉट नंबर पता होने के बाद भी पत्रकारों से कहा जाता है जब कार्रवाई करेंगे जब प्लॉट नंबर बताओगे आप देख सकते हैं कि इस क्षेत्र में लगभग 25 नर्सिंग होम चल रहे हैं जो कि अवैध तरीके से चल रहे हैं इस बात को लेकर योगी आदित्यनाथ जी परेशान है और कई बार उन्होंने आदेश भी किया लेकिन कुछ भ्रष्टाचार की भूख में मुख्य अधिकारी बैठे हैं और नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने के लिए सीएमओ को पत्र भी नहीं लिख रहे क्योंकि सीएमओ से बातचीत पर पता चला है कि आवास विकास ने यह नर्सिंग होम चलवा रखे हैं इसलिए हमने लाइसेंस दिया है अगर आवास विकास हमें नर्सिंग होम निरस्त करने के लिए लिखेगी तो हम तुरंत नर्सिंग होम ऑफर सील लगा देंगे अब देखना है कि आवास विकास निर्माण खंड 3 अवैध नर्सिंग होम पर जो आवासीय प्लाटो पर खड़े हैं उन पर कार्रवाई करता है या कुंभकरण की नींद सोता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here