उत्तर प्रदेश मेरठ सरधना पीर जादगान में हुआ धमाका के हादसे में आसीन के घर का लेंटर गिरा100 मीटर दूर जाकर गिरा कुछ थानेदारों की वजह से उच्च अधिकारी और उत्तर प्रदेश सरकार भी बदनाम हो रही है

0
319

उत्तर प्रदेश मेरठ सरधना पीर जादगान में हुआ धमाका के हादसे में आसीन के घर का लेंटर गिरा100 मीटर दूर जाकर गिरा कुछ थानेदारों की वजह से उच्च अधिकारी और उत्तर प्रदेश सरकार भी बदनाम हो रही है

उत्तर प्रदेश मेरठ सरधना पीर जादगान में धमाका हादसे में आसीन के घर का लेंटर 100 मीटर दूर जाकर गिरा । कुछ थानेदारों के भ्रष्टाचार के चलते इन लोगो की वजह से उच्च अधिकारी और उत्तर प्रदेश सरकार भाजपा को भि बदनाम करने मेेंं लगे है यह कुुछ भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मचारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार एवं भाजपा को बदनाम करने में लगे है

लापरवाही के चलते हुआ यह विस्फोट ने कई घरों में कर दिया अंधेरा
पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुआ हादसा
ताश के पत्तों की तरह बिखर गए सपनों के आशियाने
सरधना मोहल्ला पीरजादा गान मैं जिस घर में धमाका हुआ वहां भारी मात्रा में पटाखे और आतिशबाजी का सामान रखा था इस बात की पुष्टि मलबे में पड़े जले पटाखों के अवशेष कर रहे हैं घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर तक यह बिखरे पड़े थे मकान के अंदर एक जगह राख का ढेर भी नजर आया

धमाके की जानकारी लखनऊ तक पहुंचने के बाद जांच के लिए फॉरेसिक्स और एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची टीम ने मौके के साथ से एकत्र किए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की लोगों ने बताया कि मकान में आग लगने कुछ भी कारण राव लेकिन अंदर पटाखों और विस्फोट सामग्री का जगीरा था सिर्फ गैस सिलेंडर फटने से इतना बड़ा हादसा नहीं हो सकता
जिस मकान में हादसा हुआ वह पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस अवैध पटाखों के काले कारोबार का पता नहीं थापहले भी यहां पुलिस ने अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा था दिवाली का पर्व नजदीक है तोहार को भुनाने के लिए इन लोगों ने पटाखों का स्टॉक लगाना शुरू कर दिया यानी त्यौहार की तैयारी में लग गए मगर पुलिस प्रशासन ने इस ओर कोई तैयारी नहीं की लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि पल भर में 2 लोगों की जान चली गई और आधा दर्जन मकान ध्वस्त हो गए

यह बात तो सही है कुछ थानेदारों की लापरवाही के कारण उच्च अधिकारी और उत्तर प्रदेश सरकार भी बदनाम होती है और उसको इस बात का खामियाजा भुगतना पड़ता है ऐसे ही क्या थानेदार अपनी मनमानी करते रहेंगे

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी  की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here