उत्तर प्रदेश रायबरेली के ऊँचाहार नगर पंचायत में लाभार्थी को आवास की क़िस्त दिलाने के नाम पर नगर पंचायत पार्षद द्वारा मांगे गए रुपये और ।

0
189

उत्तर प्रदेश रायबरेली के ऊँचाहार नगर पंचायत में लाभार्थी को आवास की क़िस्त दिलाने के नाम पर नगर पंचायत पार्षद द्वारा मांगे गए रुपये

ऊंचाहार रायबरेली प्रधानमंत्री शहरी आवासीय योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने जहां गरीब लाभार्थियों के लिए  प्रधानमंत्री शहरी आवासीय योजना लागू की। तो वही करोड़ों लाभार्थियों ने इसका लाभ भी उठाया। लेकिन कुछ लाभार्थी ऐसे भी है जिनसे आवास की किस्त के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही है।

ऐसा ही एक मामला ऊंचाहार नगर पंचायत का हैं जहां प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत एक पीड़िता लाभार्थी के खाते में पहली किस्त व दूसरी किस्त खाते सफलता पूर्वक आ गई पर जब तीसरी किस्त का मैसेज उसके मोबाइल नंबर पर आया तो पीड़िता ने बताया वो पैसे मेरे खाते में ही नही आए और जो किस्त खाते में  आई है वो खाता उसका है ही नही। पीड़िता ने जब इसकी जानकारी अपने ही वार्ड के सभासद( कल्लू) और आवास इंचार्ज (आलम) को दी तो उन्होंने पीड़िता से पैसे की डिमांड कर डाली। आगे पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया की इससे पूर्व भी सभासद (कल्लू) व आवास इंचार्ज (आलम) ने उससे दो किस्त के पैसों में से 25 हजार रूपए ले लिए। और जब अब तीसरी किस्त आनी थी तो उस किस्त में भी अपनी आंखे गड़ाए बैठे हुए है। आगे पीड़िता ने अपने बयान देते हुए बताया की उसके तीसरी किस्त के पैसे का मैसेज फरवरी में ही आ गया था। लेकिन सभासद ( कल्लू) और आवास इंचार्ज (आलम) उस महिला को ये कहते है की 10 हजार रुपए दो तब तुम्हारे पैसे तुम्हारे खाते में आ जायेगा। अब इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में अभी तक किस प्रकार से भ्रस्टाचार पैर पसार कर लोगो को खोखला कर रहा है । ऐसे में देखना ये है कि खबर पर उच्च आला अधिकारी नजर डालते है या यूं ही नजर बंद करते है।

शिवदीप चौरसिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here