उत्तर प्रदेश लखनऊ के सरोजनी नगर में आत्मनिर्भर मातृशक्ति, आत्मनिर्भर सरोजनीनगर’ के संकल्प के साथ वितरित की गई सिलाई मशीनें। सरोजनीनगर के विधायक मा. राजेश्वर सिंह द्वारा ग्राम

0
93

उत्तर प्रदेश लखनऊ के सरोजनी नगर में आत्मनिर्भर मातृशक्ति, आत्मनिर्भर सरोजनीनगर’ के संकल्प के साथ वितरित की गई सिलाई मशीनें।
सरोजनीनगर के विधायक मा. राजेश्वर सिंह द्वारा ग्रा पंचायत शिवरी में क्षेत्र के 9वें सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर सीट के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह लगातार अपने क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं. इस क्रम में महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में आठ सिलाई सेंटरों की स्थापना की जा चुकी है जिसमें बेती, ऐन,सरसावा,बिजनौर ,बरगवां ,बग्लाबाजार वृंदावन के बाद यह नवा सेंटर शिवरी में स्थापित किया गया है ।यहां महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें सिलाई कढ़ाई में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
मंच का संचालन कर रही रीना त्रिपाठी ने बताया किआत्मनिर्भर मातृशक्ति, आत्मनिर्भर सरोजनीनगर’ के संकल्प के साथ मा. विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने बेटियों,महिलाओं और ग्रामीण महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने की शक्ति प्रदान की है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अलग-अलग प्रकार की सिलाई मशीनें वितरित कर सिलाई कढ़ाई, फॉल, पिको इत्यादि में पारंगत बनाया जाएगा ताकि वह अपने जीवन की मुश्किल घड़ी में स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका कमा सकें और आर्थिक युग में आर्थिक स्वावलंबन में अपने परिवार को योगदान प्रदान कर सकें।
ग्राम पंचायत में अधिक नंबर प्राप्त की हुई चार बेटियों को साइकिल वितरित की गई ताकि वह आगे की पढ़ाई सुविधानुसार तरीके से कर सके और उन्हें आवागमन में कोई दिक्कत ना हो।

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम उस देश के रहने वाले हैं जहां सनातन धर्म में महिलाओं की पूजा की जाती है महिलाओं का सम्मान परिवार समाज और देश के लिए सर्वोपरि है। आत्म सम्मान स्वावलंबन की भावना विकसित करने के लिए एकओर जहां केंद्र और राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वही बेटियों बहनों और माताओं को स्वावलंबी बनाने के क्रम में लगातार इस तरह के सिलाई सेंटर खोलकर उन को स्थायित्व प्रदान करने का मेरा प्रयास है। पूरी टीम लगातार क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं इस क्रम में महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखा गया है। बेटियों को वैध रूप से शिक्षा उनके स्वास्थ्य की देखरेख तथा अच्छी परवरिश मिल सके, इसके लिएपूरा प्रयास किया जाएगा तथा भविष्य में विधानसभा के सभी युवकों को रोजगार मिल सके और सभी लोग स्वाबलंबी बन सके इसके लिए प्रशिक्षण ग्रह में प्रशिक्षण , रोजगार मेला का आयोजन का कार्यक्रम किया जा रहा है। रोजगार मेलों में उपस्थित हुए हजारों युवाओं को कंपनियों के द्वारा सीधे प्लेसमेंट दिया जा रहा है।
व्यापार को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिले इसके लिए फैक्ट्रियां तथा नए व्यापारियों को महिला स्वावलंबन के तहत रोजगार,सहायता समूह को सहायता देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को 3000 सिलाई मशीन प्रदान कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के क्रम में ग्राम शिवरी में अगला सोपान तय हुआ है और यह क्रम अनवरत पूरी विधानसभा क्षेत्र में जारी रहेगा।
राजेश्वर सिंह ने कहा कि गांव की पगडंडियों से लेकर शहर की गलियों और मोहल्लों तक महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का हर संभव प्रयास तथा तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे कि किसी भी महिला को कभी आत्मग्लानि या मन छोटा कर गलत रास्तों का चुनाव अपने जीवन यापन के लिए ना करना पड़े।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद तथा टीम राजेश्वर के सभी सदस्य उपस्थित रहे ,साथ ही शिवरी ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामवासी बच्चे युवक युवतियां तथा महिलाएं उपस्थित हुए और सभी ने विधायक राजेश्वर सिंह की स्वाबलंबन के इस प्रयास हेतु सराहना की।
आर सी साहू सम्पादक मोहिनी शर्मा सह सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here