उत्तर प्रदेश ललितपुर आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का ठेका हुआ समाप्त पुनः स्थापित करने व बेतन को लेकर दिया ज्ञापन कमेटी ने ।

0
448

उत्तर प्रदेश ललितपुर आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का ठेका हुआ समाप्त ।
ललितपुर नगरपालिका परिषद मैं आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का ठेका समाप्त हो जाने के बावजूद भी लगातार काम लिए जाने के खिलाफ सफाई कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर उप जिलाधिकारी/ईओ को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया गया है कि नगर पालिका परिषद मैं आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को रखने का ठेका 1 मई को समाप्त हो गया है बावजूद इसके वर्तमान मैं भी ठेका कर्मियों से लगातार काम लिया जा रहा है. यदि ऐसी स्थिति में बिना वेतन काम कराते समय किसी भी ठेका सफाई कर्मचारियों को बीमारी या कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन अधिकारी होगा. ऐसी महामारी में भी सफाई कर्मचारियों ने दिन-रात देशहित. समाजहित मैं कार्य किया है. जिसकी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा सफाई कर्मचारियों को सफाई सैनिक नाम से संबोधित किया जा चुका है ऐसे में ठेका समाप्ति के बाद भी सफाई कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है जिससे उसके समक्ष अब अपने परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है बताया कि इन ठेका सफाई कर्मचारियों पर दयादृष्टि बनाते हुए सफाई का ठेका जल्द कराने की मांग उठाई गई है
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here