उत्तर प्रदेश ललितपुर कस्बा पाली में विध्यांचल श्रेणी पर विराजमान  नीलकंण्ठेश्वर मन्दिर पर्यटन स्थल जल्द घोषित होने की उम्मीद

0
132

उत्तर प्रदेश ललितपुर
कस्बा पाली में विध्यांचल श्रेणी पर विराजमान  नीलकंण्ठेश्वर मन्दिर
पर्यटन स्थल जल्द घोषित होने की उम्मी

जनपद के ललितपुर के कस्बा पाली में विध्यांचल पर्वत की श्रेणी पर विराजमान विश्व प्रसिद्व श्ण्श्र मन्दिर में विराजमान श्री भोलेनाथ भगवान जी जिनकी प्रतिमा तीन मुखी हो के करण श्रद्वालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है इसके विध्यांचल पर्वत से 12 महीने पर्वत से पानी आता है जो श्रद्वालुओं का केन्द्र बना हुआ है इसके साथ कस्बा पाली में स्थित मन्दिर पर्यटन स्थल घोषित किए जाने की मांग जिला मुख्यालय के साथ साथ शासन स्तर पर भी पत्राचार किया गया है जिसकी पहल कस्बा निवासी चरनसिंह यादव के द्वारा निरंतर कई वर्षाे की जा रही है जिसका संज्ञान हेतु महानिदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग लखनऊ ने उक्त पत्रों को संज्ञान लेते हुए उपनिदेशक पर्यटन झांसी/चित्रकूट धाम मण्ड़ल झांसी को निर्देशित किया गया है कि कस्बा पाली समीप में स्थित विध्यांचल पर्वत की श्रेणी पर विराजमान श्री श्री 1008 भगवान भोलेनाथ नीलकंण्ठेश्वर मन्दिर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने पत्र के निर्देशित किया गया है जिससें जनपद ललितपुर के कस्बा पाली में स्थित श्री नीलकंण्ठेश्वर मन्दिर को पर्यटन स्थल घोषित होने से श्री नीलकंण्ठेश्वर मन्दिर के आस पास मूल-भूत सुविधाएं के साथ साथ विकास में चार जांद लग जायेगे इस मौके पर कस्बा वासियों ने महानिदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग लखनऊ के साथ साथ उपनिदेशक पर्यटन झांसी/चित्रकूट धाम मण्ड़ल झांसी का आभार व्यक्त किया है।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here