उत्तर प्रदेश ललितपुर के रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं के मध्य महिला सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता कविता पाठ एवं पोस्टर प्रतियोगिता और । का आयोजन किया गया l

0
231

उत्तर प्रदेश ललितपुर के रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं के मध्य महिला सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता,कविता पाठ एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.केशव देव द्वारा किया गया l उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने एवं देश के विकास में सहयोग करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया l इसके साथ ही छात्रों को प्रत्येक महिला का सम्मान करने एवं उनके विकास के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने का आह्वान किया l भाषण प्रतियोगिता में शिवि पटेरिया प्रथम,अदिति सिंह द्वितीय एवं विवेक बुधौलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l काव्य पाठ प्रतियोगिता में अंशिका रावत प्रथम,आरती वर्मा द्वितीय,एवं राधा निरंजन तृतीय स्थान पर रही lपोस्टर प्रतियोगिता में अदिति सिंह प्रथम,अदिति नायक द्वितीय एवं रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो.डॉ.मनीष कुमार वर्मा एवं जंतु विज्ञान विभाग के प्रो.डॉ. रवींद्र कुमार सरोनिया एवं डॉ.रीतेश कुमार खरे ने छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया lकार्यक्रम के अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य एवं संयोजक द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किए गए एवं इसके पश्चात संयोजक प्रो.अनुराधा सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा शपथ दिलाई और कार्यक्रम के सफल संयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया l

सुुुरेन्द्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here