उत्तर प्रदेश ललितपुर के सुम्मेरा तालाब में अज्ञात शव मिला शहर के बीचो बीच जिसकी पहचान नहीं हो सकी ।

0
242

उत्तर प्रदेश ललितपुर के बीचो बीच शहर के सुम्मेरा तालाब में17.6.2020 को नामदेव मंदिर के सामने तालाब के बीचो बीच में एक व्यक्ति का शव पानी में फुल कर ऊपर आ गया है जिसजो आज सुबह जब घूमने बाले नामदेव मंदिर से होते हुए तालाब की ओर से घूम ते हुये निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि तालाब में बहुत बदबू आ रही थी तो इधर उधर देखा तो सामने तालाब में कुछ ऊपर उतराआता हुआ दिखाई दिया तो घूमने वालों ने देखकर ही पुलिस को सूचना दी गयी तब सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से को शव को बाहर निकाला गया बाहर निकलने पर देखा गया तो मृतक के बाएं हाथ पर राजेश शारादा लिखा हुआ था एवं दाएं हाथ पर ओम बना हुआ है मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 बर्ष समझी जा रही थी और मृतक के बदन पर काला कलर का धारीदार हाफ पेन्ट जैसी चड्डी (कच्छा) पहने हुए था मृतक के सरीर पर और कोई कपड़े नहीं पहने पाया गया है शव को और मजे की बात यह है के तालाब के ऊपर कही भि मृतक के कपड़े नही पाऐ गये है और नही आसपास के लोगो द्वारा गुम सुदी कि जानकारी मिली है और नही ललितपुर शहर के किसी भि ब्यक्ति के द्वारा कोतवाली में गुमसुद्गी का कोई प्रार्थना पत्र भी नही दिया गया बताया गया है पुलिस के द्वारा तो फिर यह शव कैसे इस तालाब के बीचो बीच कहासे आया है यह एक अनुमान लगा रहे थे लोग बाग के हत्या करके तो नही फेक दिया गया हो और तालाब के बीचो बीच शवको एक वोट के द्वारा फेका गया हो क्योंकि जो एक वोट जो लाल कलर का नामदेव मंदिर के पीछे लावारिस स्थिति में पाया गया है जिससे संका की जा रही थी और बंधा चौकी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह अपने दल वल सहित खोज बीन में लगे हुए है और शव निकाल ने से पहले भी काफी पूछताछ की लोगो से पर किसी ने कुछ भी नहीं बताया है शव निकलने के वाद सनाक्त कराने में बहुत मसक्कत की जब पता नहीं चला तब शव को सील करके पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था ।।

 

अगर यह मृतक के बिषय में किसी को कोईभी जानकारी हो तो पुलिस को बताने का कष्ट करें और कानून की मद्दकरे ।

यह निवेदन है NS NEWS के सम्पादक आर सी साहू की ओर से कानून की मद्दकरे धन्यवाद।

और अगर पुलिस से डरते हो तो किसी भी जिम्मेदार ब्यक्ति को सूचना देने का कष्ट करें धन्यवाद ।।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here