उत्तर प्रदेश ललितपुर गांधीनगर स्थित मां वीरलोचनी बीजासेन महाकाली सिद्ध स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पाँच दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन सिद्ध पीठ और ।

0
137

उत्तर प्रदेश ललितपुर गांधीनगर स्थित मां वीरलोचनी बीजासेन महाकाली सिद्ध स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पाँच दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन सिद्ध पीठ के अध्यक्ष महन्त विनीत बाबा बाल्मीकि द्वारा अपनी संस्था के पदाधिकारियों के साथ जिला अस्पताल में संचालित माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति भोजनशाला द्वारा जरूरतमंदों को भोजन कराया गया साथ ही इस पुनीत कार्य की सराहना करतें हुये अन्नपूर्णा सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, दरवार का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया,महन्त विनीत बाबा बाल्मीकि ने संघ के द्वारा की जा रही निःस्वार्थ सेवा की सराहना करतें हुये घोषणा की की सिद्ध योग पीठ द्वारा समय समय पर इस महान कार्य में आजीवन अपना सहयोग प्रदान किया जाता रहा रहेगा,कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सिद्ध पीठ संरक्षक दिलीप घावरी,गुरुमाता मालती देवी,प्रबन्ध निर्देशक जयेश बादल, महासचिव विकास घावरी, पूजा कश्यप मीडिया प्रभारी,बरिष्ठ पार्षद भीम चौरसिया,उपाध्यक्ष सुभाष नामदेव,सचिव कमलेश रजक,रवि पंथ संगठन मंत्री, खुशीलाल रॉय, सचिन पंथ सचिव,रूपेन्द्र साहू मीडिया प्रभारी, सचिव मगन विश्वकर्मा,सन्तोष चौरसिया समाजसेवी, सन्तोष नामदेव, हैप्पी साहू संगठन मंत्री,ओमप्रकाश घेघट,अरविन्द नाहर मोहित सारवान,बालचंद्र घावरी,एच सी चन्देल,कपिल घावरी,शुभम परोचे,आकाश साहू,संजू ठाकुर,एच सी चन्देल,विजय उपाध्यय,गुलाब साहू,सौरभ जैन,अंकित विश्वकर्मा, कुंजबिहारी बाबरा,आकाश ताम्रकार, विक्रम हरिया,कमल वर्मा,ओमप्रकाश अहिरवार,रिंकू नामदेव,शंकर राजा,रुवी नाहर,सविता, अनीता राजपूत, संगीता डागौर, शिवानी घावरी,रैना मिश्रा,नेहा घावरी, अदिति ठाकुर,बेटू मिश्रा,लक्ष्मी साहू,सहित भक्त मौजूद रहे,
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here