उत्तर प्रदेश ललितपुर जिलाअस्पताल की ब्यबस्था चर्मराई मेंं सुधार करने को लेकर दिया ज्ञापन मंत्रियों को

0
295

उत्तर प्रदेश ललितपुर में जिला चिकित्सालय की चरमराई व्यवस्था को ठीक करने को दिया ज्ञापन
ललितपुर। आज गेस्ट हाउस ललितपुर में माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मन्त्री, उत्तर प्रदेश शासन को राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एडवोकेट, जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, बुंदेलखंड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुंदेला, मनोनीत पार्षद देवेंद्र गुरु श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश लिटोरिया के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ केक्षेत्रीय संयोजक डॉ.दीपक चौब व डॉ तेजस्व श्रीवास्तव ने ज्ञापन दिया।

जिसमे मांग कि वर्तमान समय में कौविड -19 विश्विक महामारी ) का समय चल रहा है, तथा ललितपुर जिले के अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाना नितांत आवश्यक है , कृपया निम्नानुसार कार्य कराने हेतु निम्नांकित व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने का आदेश देने की कृपा करें ।
1 यह कि मरीज के लिय ललितपुर जिला अस्पताल में संपिल लेकर झासी जांच के लिये भेजा जाता है , उसके बीच में बना रहता है । रिपोर्ट आने पर कोई – कोई व्यक्ति पोजीटिव हो जाते हैं , इस लापरवाही के कारण काफी लोग संक्रमित हो जाते हैं । उन्हें जांच आने के दौरान तक उन्हें कोरनटाइन किया जाये जिससे और लोग पोजीटिव नहीं हो पायेंगे ।
2 यह कि जिला अस्पताल आइशोलेशन कोविद्ध -19 के मरीजों को झांसी नहीं भेजा जाय और पॉजीटिव मरीजों की भर्ती की व्यवस्था एवं इलाज की व्यवस्था ललितपुर में ही की जाये ।
3 . कोविड -19 के मरीजों की संख्या अत्यधिक होने के कारण उन्हें ललितपुर के किसी भी विद्यालय को कोरनटाइन सेन्टर बनाया जाये ।
4 कोविट -19 के मरीजों की जांच की संख्या बढ़ाई जाये और ललितपुर के सभी वार्ता में कोविड -19 मोबाइल लैब के द्वारा सैम्पिल लिये जाये, जिससे इस महामारी से जनता का बचाव हो, जिला अस्पताल में ओ 0 पी 0 डी 0 जल्द से जल्द चालू की जाये। – कोविड -19 के आइसोलेशन के वार्ड में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों का समयानुसार ड्यूटी चार्ट मोबाइल नम्बर सहित चस्पा किया जाये । डायलसिस यूनिट को जल्द से जल्द ललितपुर में ही प्रारम्भ कराया जाये । सी 0 टी 0 स्केन मशीन को लगे हुये लगभग 3 वर्ष हो गये है , चालू नहीं की गयी है , इसे भी जल्द से चालू कराने हेतु विभाग को निर्देशित करने की कृपा करे । सक्रामक रोगों को देखते हुये 2 गज की दूरी और मास्क के साथ ओ ० पी ० सी ० चालू की जाए. जिससे कि गरीब मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े । वर्तमान स्थिति को देखते हुये जिला अस्पताल महिला / पुरूष की चर्मरायी हुयी व्यवस्था सम्बन्धित चिकित्सा को गम्भीरता से लेते हुये निर्देशित किया जाये, और साथ में चिकित्सा अधिकारी को यह निर्देशित करें कि वह जनता का सही ढंग से सहयोग करे।
मंत्री जी से मांग करते हुए कहा कि जनहित एवं नैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुये सादर अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार जिला अस्पताल में व्यवस्थायें कराये जाने हेतु विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश देने की कृपा करें।

सुरेंद्र कुमार सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here