उत्तर प्रदेश ललितपुर जिला पंचायत राज्य अधिकारी अवधेश सिंह पटेल द्वारा सफाई कर्मी शैलेंद्र मिश्रा को लगातार धमकाया जा रहा है पहले भी एक बार यह जहर (विशाख पदार्थ )खा चुके है और आगे होता है क्या ।

0
300

उत्तर प्रदेश ललितपुर जिला पंचायत राज्य अधिकारी अवधेश सिंह पटेल द्वारा पीडित का उत्पीड़न करने के उद्देश्य सफाई कर्मी शैलेंद्र मिश्रा को लगातार धमकाया जा रहा है शैलेंद्र मिश्रा ग्राम पंचायत करेगा तालबेहट में तैनात थे अब जिला अधिकारी ललितपुर को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनको लगातार जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा धमकाया जा रहा है जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैऔर बताया कि उनके साथ कोई घटना भी हो सकती है जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी ललितपुर की होगी
सफाइ कर्मी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके विभाग में 6630000 ₹300 का भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी उगाही को लेकर सफाई कर्मियों को किया जा रहा है परेशान शासन प्रशासन उक्त विभाग की जांच नहीं कर रहा है यदि ठीक से जांच की जाए तो विभाग का घुटाले का बहुत बड़ा मामला सामने आ सकता है लेकिन अधिकारी उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं नहीं कोइ भी कार्रवाई करना चाहते हैं और ना ही विभाग के अधिकारियों से कोई पूछताछ की जा रही है ललितपुर का सबसे बड़ा घुुटाला मामला सामने आया है प्रकाश में और । जानकारी प्राप्त होने पर अगली खबरो मेें देेखे व सुनेे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here