उत्तर प्रदेश ललितपुर टीम मिशन बेटियाँ करेगी बुंदेलखंड की महारानी के जन्मोत्सव पर आठ राज्यो में दीपांजलि कार्यक्र पू. मा. विद्यालय रघुनाथपुरा , पनारी में हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज और ।

0
154

उत्तर प्रदेश ललितपुर टीम मिशन बेटियाँ करेगी बुंदेलखंड की महारानी के जन्मोत्सव पर आठ राज्यो में दीपांजलि कार्यक्र
पू. मा. विद्यालय रघुनाथपुरा , पनारी में हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज़

टीम मिशन बेटियाँ के प्रदेश संयोजक जाकिर खान ने जानकारी दी कि दैनिक जागरण समूह के आवाहन एवम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास गुप्ता “जीत” के निर्देशानुसार टीम मिशन बेटियां उत्तर प्रदेश सहित देश के आठ राज्यों (मध्यप्रदेश , झारखण्ड , जम्मू कश्मीर , उड़ीसा , पश्चिम बंगाल , छत्तीसगढ़ , उत्तराखंड) में बुंदेलखंड की महारानी 1887 की क्रांति की अग्रदूत महारानी रानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव पर दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन करेगी । इसी क्रम में झांसी मंडल संयोजक मुनीर के निर्देशन एवम जिला संयोजक उर्वशी साहू के नेतृत्व में जनपद के विद्यालयों में दीपांजलि कार्यक्रम किया जाएगा । उर्वशी साहू ने बताया कि दैनिक जागरण परिवार के आव्हान पर टीम मिशन बेटियाँ हम सभी की मातृशक्ति बुंदेलखंड की शान , क्रांति के महानायिका महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव पर दीपांजलि कार्यक्रम हेतु विद्यालयों के बच्चों को गौ माता के गोबर से निर्मित दीप वितरित कर रही है जिसको बच्चों द्वारा रंग कर सजाया जा रहा है । विद्यालय की बेटी महारानी लक्ष्मीबाई जी का रूप लेकर अपने अपने ग्रामवासियों को महारानी की वीरगाथा सुना सुना कर लोंगो की देश भावनाओं जाग्रत करेंगी । पू. मा. विद्यालय रघुनाथपुरा एवम पनारी सहित अन्य विद्यालयों में तीन दिवसीय दीपांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रथम दिवस दीपक वितरण सजावट के साथ साथ बाल मेला का आयोजन किया गया । बाल मेले में आये हुए अतिथियों को बच्चों ने दो – दो दीपक वितरित कर आग्रह किया कि बुंदेलखंड के महारानी के जन्मोत्सव 19 नंबर को अपने अपने घरों में दो दीप अवश्य प्रज्वलित कर दीपांजलि कार्यक्रम का हिस्सा बनें । दीपांजलि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु उर्वशी साहू , गरिमा तिवारी , प्रतिभा यादव , सीमा जैन , तारा देवी , नंदनी , जाकिर खान , मुनीर इस्माईली , ललित नामदेव देवकीनंदन चौरसिया , डॉ. राजकुमार जैन , डॉ. अवधेश अग्रवाल , शैलेन्द्र कुमार , राहुल कुमार साहू , शुभम पस्तोर , रामजी तिवारी , अरुण कुमार मिश्रा , राजकुमार साहू , विनोद नामदेव महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है । संस्था के जिला मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार अमित लखेरा ने जनपद में दीपांजलि कार्यकम की अलख जगाने के लिए जागरण परिवार डॉ. संजीव बजाज का आभार व्यक्त किया साथ ही आश्वासन दिया कि टीम मिशन बेटियाँ यथा सम्भव अपना योगदान दीपांजलि कार्यक्रम देंगी ।

रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here