उत्तर प्रदेश ललितपुर नगर पालिका द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान और ।

0
129

उत्तर प्रदेश ललितपुर
नगर पालिका द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान।
शासन के पत्र सं0- 1670/नौ-7-21-27(ज)/2014 टी0सी0 नगर विकास अनुभाग-7 लखनऊ दिनांक-06 दिसम्बर, 2021 द्वारा प्रदेश के नगर निकाय में दिनांक- 07.12.2021 से दिनांक- 13.12.2021 तक विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है जिसके अनुपालन में जोन प्रथम के वार्ड नं0-20 मुहल्ला तालाबपुरा प्र0, वार्ड नं0-21 तालाबपुरा द्वितीय में वार्ड नं0-23 रावतयाना, वार्ड नं0-24 लक्ष्मीपुरा की सम्पूर्ण दलैल को सम्मलित कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान सम्पूर्ण वार्ड के खाली प्लाटो की सफाई, झाड़-झक्कड़ की कटाई छिलाई एवं नाली की शिल्ट निकालते हुए कूडे का उठान कराते हुए कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं सम्पूर्ण वार्ड में सैनेटाईजेशन का कार्य कराया गया।
उक्त अभियान के दौरान 41 सफाई कर्मचारी चार कूड़ा निस्तारण हेतु वाहन, कूड़ा निस्तारण हेतु एक नग ट्रैक्टर, सैनेटाईजेशन स्प्रे टैंकर, 4 नग पिटठू मशीन द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव कराते हुए उक्त अभियान को सफल बनाया गया इस दौरान अधिशासी अधिकारी निहाल चन्द्र, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार स्वास्थ्य लिपिक अमित पाराशर, शमीम खांन, जोन पर्यवेक्षक अमित कुमार, अजय कुमार, स्वास्थ्य नायक जिनेन्द्र, बृजेश सहित अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here