उत्तर प्रदेश ललितपुर में मीटर रीडर लेने वालो के द्वारा अगर विभाग को चुना लगाने की कोसिस की तो होगी उन लोगो पर एफ आई आर और।

0
249

उत्तर प्रदेश ललितपुर के मीटर रीडिग लेेेनेे वाले लोगो पर विभाग को चुना लगाने वालो पर करायी जायेगी एफ आई आर एसडीओ नगर ने मीटर रीडरो के पेंच बिजली रीडिंग की गड़बड़ी को रोकने एवं उपभोक्ताओं को समय पर बिल उपलब्ध कराने के लिए बिजली विभाग उपखंड अधिकारी इंजीनियर अनुपम सचान ने आज बिजली मीटर रीड़रीं के दफ्तर मैं पेंच कसे उन्होंने रीड़री को निर्देशित किया कि नहीं की गड़बड़ी करने वाले के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करायी जायेगी पिछले दिनो मीटर में गड़बड़ी कर रीडिंग स्टोर एवं कम रीडिंग तथा लोड कम दर्शाने के मामले सामने आए जिसमें विद्युत वितरण एजेंसी के मीटर रीडर शामिल पाए गए शहर में मेनसर टेंस कंप्यूटर सर्विस के द्वारा बिजली बिल का कार्य किया जा रहा है जिसमें अधिकारियों ने यह पाया कि मीटर मे बडी गडबडी पायी जा रही है
रिपोर्ट सुरेन्द्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here