उत्तर प्रदेश ललितपुर में पुतला दहन किया गया आज सोमवार को जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल द्वारा घंटाघर के मैदान में ऑनलाइन शॉपिंग साइट का विरोध करते हुए नारेबाजी की व ऑनलाइन शॉपिंग का पुतला दहन कियाऔर ।।

0
223

उत्तर प्रदेश ललितपुर में पुतला दहन किया गया आज दिनांक 30-11-2020 सोमवार को जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल द्वारा घंटाघर के मैदान में ऑनलाइन शॉपिंग साइट का विरोध करते हुए नारेबाजी की व ऑनलाइन शॉपिंग का पुतला दहन किया
पुतला दहन कार्यक्रम के बाद जय बुंदेलखंड व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अभय चौबे ने बताया कि देश में करीब 11 करोड़ लघु व मध्यम खुदरा व्यापारी व उद्यमी है, जो एक चैन सिस्टम द्वारा अपनी आजीविका चलाते हैं साथ ही सरकार के अघोषित टैक्स कलेक्टर हैं व राज्य सरकार,केंद्र सरकार को भी विभिन्न तरीकों से राजस्व अदा करते हैं, पर पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन कंपनियों के द्वारा खुदरा व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है गत वर्ष लॉकडाउन के चलते व्यापारियों की कमरटूट गई व्यापारियों को उम्मीद थी कि दीपावली पर्व से बाजारों में रौनक लौटेगी ग्राहकी बढ़ेगी पर ऑनलाइन कंपनियों की वजह से 20% भी बाजार नहीं चला, साथ ही महामंत्री दीपक जैन ने बताया की ऑनलाइन कंपनियां उपभोक्ताओं से धोखाघड़ी करती हैं,व सरकार का भी राजस्व नुकसान करती हैं अगर ऑनलाइन कंपनियों पर रोक नहीं लगाई गई तो किसानों के बाद अब व्यापारी आत्महत्या करने को विवश होंगे
कार्यक्रम में मौजूद रहे,आरिफ पठान, आनंद सोनी, विकास सोनी, निशांत निगम, ब्रजेश ताम्रकार, राजेन्द्र ताम्रकार, निहाल सेन,विशाल राठौर, डल्लू सोनी, प्रदीप साहू, राजीव जैन, राजा पटना,रवि मिश्रा, दीपक सोनी,सौरभ जैन, राहुल साहू,अमित सैनी, कपिल रैकवार,धर्मवीर कुशवाहा ।

सुुुरेन्द््र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here