उत्तर प्रदेश ललितपुर में आज प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ललितपुर के तत्वाधान में विद्यालयों के प्रबंधों द्वारा निजी विद्यालयों की समस्याओं एवं उनके प्रति किए जा रहे प्रामक प्रचार को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया

0
240

उत्तर प्रदेश ललितपुर में आज प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ललितपुर के तत्वाधान में विद्यालयों के प्रबंधों द्वारा निजी विद्यालयों की समस्याओं एवं उनके प्रति किए जा रहे प्रामक प्रचार को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया

प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एशोसिएसन ने विद्यालयों के लिए की राहत पैकेज की मांग गम्भीर आर्थिक संकट से जूझ रहे जनपद के निजी विद्यालय , शासन प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग ललितपुर . आज प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ललितपुर के तत्वाधान में विद्यालयों के प्रबंधों द्वारा निजी विद्यालयों की समस्याओं एवं उनके प्रति किए जा रहे प्रामक प्रचार को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन में विद्यालयों के प्रबंधकों ने जिला प्रशासन से विद्यालयों के लिए आर्थिक राहत पैकेज की मांग की गई . विद्यालयों के प्रबंधकों का कहना था लगभग 1 वर्ष से विद्यालय बंद है ऐसे में विद्यालयों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण विद्यालय में कार्यरत स्टाफ एवं अन्य खर्चा को करने में दिक्कत आ रही है . ज्ञापन देने आए दल का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के प्रतिनिधि श्री गोविंद व्यास ने बताया कि जनपद में संचालित विभिन्न विद्यालयों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है . उन्होंने कहा कोविड -19 के संक्रमण के चलते पूरे देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद है विद्यालयों के बंद होने के उपरांत अभिभावकों की सुविधा अनुसार लगभग सभी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है . उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल खुले नहीं है तथा बच्चे विद्यालयों में नहीं आ रहे हैं लेकिन विद्यालय के खर्च यथावत जारी है विद्यालयों को अध्यापक अध्यापिकाएं एवं अन्य कर्मचारियों का वेतन यथावत देना ही है , विद्युत बिल जलकर एवं जल मूल रहकर आदि का भुगतान करना ही है , उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रयोग में लाए जाने वाली सामग्री विद्यालय भवन आदि के रखरखाव आदि का व्यय यथावत होना ही है , किराए के भवनों में संचालित भवनों का किराया दिया जाना है , विद्यालयों द्वारा भवन फर्नीचर वाहन आदि के लिए बैंक से लिए गए ऋण की चुनौती की किस्ते का भुगतान भी मय ब्याज के नियमित यथावत करना ही है . श्री व्यास ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि प्राइवेट स्कूल विद्यालयों के लिए आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा करें जिससे विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन आदि का भुगतान किया जा सके . विद्यालय में नियमित खर्चों को भी किया जा सके एवं अभिभावकों को भी शुल्क में राहत दी जा सके , संचालक मंडल के वरिष्ठ सहयोगी साथी विजय सिंह यादव ने कहा कि जनपद की शैक्षणिक संस्थाएं अपने मांग प्रशासन के सामने रखने के उद्देश्य आज एकत्र हुई है . श्री यादव ने कहा विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है इसके बावजूद भी विद्यालयों को अब तक 05 से 10 % शुल्क ही मिला है वह भी मात्र 5 % विद्यालयों को शेष 95 % विद्यालयों को वह भी नहीं मिला . श्री यादव ने कहा कि ऐसे में विद्यालयों को खोलने के लिए शासन के दिशा निर्देश के क्रम में यदि संभव हो तो विद्यालयों को खोला जाना चाहिए . जिससे विद्यालयों की व्यवस्थाओं को सुचारू किया सके , उन्होंने कहा लगभग 1 वर्ष से विद्यालय गतिविधियों के ना होने के कारण विद्यालयों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट विद्यालयों को आर्थिक पैकेज प्रदान कर राहत दी जाये . उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि शासन द्वारा विद्यालयों को आर्थिक पैकेज दिया जाता है तो जनपद के समस्त विद्यालय अपने अभिभावकों को भी शुल्क में राहत देने में सक्षम होंगे एसोसिएशन जिला प्रशासन के निर्देशों में अभिभावकों को राहत देने के लिए काम करेगा . एसोसिएशन के संचालक मंडल के सहयोगी अक्षय अलया ने कहा कि हम कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए शासन प्रशासन से मांग करते हैं विद्यालयों के विद्युत के बिल माफ किए जाएं 1 वर्ष का जल जल मूल्य एवं गृह कर माफ किया जाए . जिन विद्यालयों द्वारा भवन फर्नीचर आदि के लिए बैंक से ऋण लिया गया हो उसको माफ किया जाए अन्यथा की स्थिति में चुनौती की किस्तों का भुगतान 1 वर्ष के लिए बिना ब्याज के स्थगित किया जाए . उन्होंने सरकार से मांग की कि विद्यालयों के अध्यापक अध्यापकों के वेतन आदि देने के लिए अध्यापक वार अथवा विद्यालय के छात्रंकन के अनुसार धनराशि निर्धारित करके आर्थिक पैकेज दिया जाए जिससे विद्यालय में कार्यरत अध्यापक अध्यापको एवं कर्मचारियों को नियमित वेतन दिया जा सके . इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के संचालक मंडल के सदस्य श्री अजय श्रीवास्तव , दिनेश साहू , मोहन सैनी , श्री राम नामदेव , ध्यान सिंह , राजीव ताम्रकार , राकेश राठौर रामस्वरूप नामदेव , राम सेवक , कौशल किशोर गोस्वामी आदि एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे .
ललितपुर रिपोर्टर अमित प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here