उत्तर प्रदेश ललितपुर में इलाईट चौराहे के पास में ही श्री श्री 1008भोले बाबा जी के मंदिर पर यह कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ होने जा रही है ।

0
211

उत्तर प्रदेश ललितपुर में इलाईट चौराहे के पास में ही श्री श्री 1008भोले बाबा जी के मंदिर पर यह कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ होने जा रही है ।

शहर के इलाईट चौराहा के पास स्थित शिव मंदिर के पावन स्थान पर दिव्य संगीतमय श्री मद भागवत कथा का आयोजन समस्त मुहल्ले वासियों के सहयोग से हो रहा है दिव्य संगीतमय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ किया गया वृन्द्रावनधाम से पधारे कथा वाचक पन्डित जयनारायण शास्त्री जी की मधुर वाणी से दिव्य संगीतमय श्री मद भागवत कथा श्रद्धालुओं को रसपान करने को मिल रही है कलश यात्रा में सबसे आगे डीजे चल रहा था और डीजे के आगे आगे श्रद्धालु डान्स करते हुये चल रहे थे फिर श्रद्धालु अपने हाथो में धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे मातायें बहिने सिर पर मंगल कलश रखकर भक्ति गीत गाती चल रही थी उनके पीछे वृन्दावन धाम से पधारे कथा वाचक पंडित जयनारायण शास्त्री जी बग्गी में बैठकर चल रहे थे और कलश यात्रा में श्री मद भागवत कथा में पारीक्षत बने रुपसिंह यादव श्री मद भागवत पुराण अपने सिर पर रखकर चल रहे थे कलश यात्रा इलाईट चौराहा के पास स्थित शिव मन्दिर से शुरू होकर बसन्त बिहार कालौनी में भ्रमण करती हुई ब्याना पुल के पास से होती हुई इलाईट चौरहा होती हुई राजघाट रोड होती हुई पीताम्बरा अस्पताल के पास हनुमान मन्दिर पर होती हुई फिर इलाईट चौराहा होती हुई वापिस कलश यात्रा कथा स्थल शिव मन्दिर पर पहुंची जहां पर वृन्द्रावन धाम से पधारे पंडित सत्यम तिवारी जी ने बड़े ही विधी विधान से श्री मद भागवत पुराण की पूजा अर्चना की इसके बाद श्री मद भागवत कथा पुराण की आरती हुई संगीतमय श्री मद भागवत कथा रोजाना दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक श्रद्धालुओं को रसपान करने को मिलेगी दिव्य संगीतमय श्री मद भागवत कथा के पारीक्षत रूपसिंह यादव बने हुये है प्रथम दिवस की कथा में कथा वाचक पंडित जयनारायण शास्त्री जी ने कहा कि भागवत कथा भक्त और भगवान के मिलन का साधन है कथा वह है जिसके सुनने से ही मानव की चिन्ताये समाप्त हो जाये और उसका चिन्तन बढ़ जाये और जिसका चिन्तन बढ़ता है उसकी ज्ञान कुण्डली जाग्रत होती है और मनुष्य महान बन जाता है कथा में पैड पर केहर सिंह राजपूत, आरगिन पर सोनू विश्वकर्मा, ढोलक पर दीपक संगत दे रहे है कलश यात्रा के इस धार्मिक कार्यक्रम में कृष्णा परशु परिहार, आभा यादव, सुमन संज्ञा, कुसुम यादव, पिंकी गुप्ता, शुशमा नामदेव, रेखा पाण्डेय, प्रभा यादव, सुमित्रा शेखावत, सरोज समाधियां, राकेश देवीजाट, मक्खन साहू, विराशा राठौर, मुन्नी विश्वकर्मा, गायत्री पाण्डेय, सकुन्तला सुड़ेले, सरिता साहू, जसवन्त परिहार कक्का, शिवम परिहार, सनत परिहार, अरविन्द गुप्ता, धर्मराजा बुन्देला, रवि राजा, कृष्णा विश्वकर्मा, सोनू पाठक, रोहित शुड़ेले, दिनेश राठौर, अभिषेक नामदेव, रानू मैट्रो , शैलेंद्र परिहार, प्रकाश परिहार, विजय राय, अजय राय, पारस का विशेष सहयोग रहा है

रिपोर्ट अमित प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here