उत्तर प्रदेश ललितपुर में हरीश कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर के आवेदन पर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट मेराज अहमद द्वारा डॉक्टर सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिवीज़न एवं अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट और ।

0
125

उत्तर प्रदेश ललितपुर में हरीश कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर के आवेदन पर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट मेराज अहमद द्वारा डॉक्टर सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिवीज़न एवं अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट

ललितपुर को दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को जेल लोक अदालत का आयोजन किये जाने हेतु नामित किया गया है।जेल लोक अदालतें लघु अपराधों, छोटे छोटे अपराधिक मामले अथवा शमनीय आपराधिक मामलों इत्यादि में बंदियो को लाभ देने के लिए लगायी जाती है। जेल लोक अदालत में मुक़दमे निस्तारित करवाने के लिए बंदी स्वयं अधीक्षक कारागार को आवेदन कर सकता है, या बंदी के रिश्तेदार, मित्र ,अधिवक्ता या उसका कोई भी शुभ चिंतक उसकी पैरवी नामित अधिकारी के न्यायालय में कर सकता है।जिन अपराधों में बंदी अधिकतम सजा का आधा भाग जेल में बिता चुका हो एवं उसका विचारण अभी चल ही राहा हो उन मामलों में भी नामित अधिकारी द्वारा लाभ प्रदान किया जा सकता है।जेल लोक अदालत में जुर्म स्वीकृति के आधार पर मुख्य रूप से मुक़दमे निस्तारित किए जाएंगे।कैदियों का व्यवहार देखते हुए उन्हें केवल जेल में बितायी गई अवधि एवं जुर्माने से दंडित करते हुए, अविलम्ब रिहा कर दिया जाता है।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here