उत्तर प्रदेश बहराइच की सड़क हुई जर्जर इस सड़क का निर्माण किसने कराया सभी विभाग अनजान

0
245

 

सड़क हुई जर्जर इस सड़क का निर्माण किसने कराया सभी विभाग अनजान


उत्तर प्रदेश बहराइच विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत पी.बी.बी सड़क एन.एच 730 पर बहराइच से नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुहापारा बहादुर चक मन्दिर से ग्राम पंचायत कुसौर को जाने वाली सड़क पर 2.5 किलोमीटर चलने पर नहर से ग्राम टेड़वा को जाने वाली सड़क बहुत टूटी व जर्जर हैं जिससे ग्रामवासियों को आने जाने में बहुत असुविधा होती हैं जबकि शासन की मंशानुरूप प्रत्येक सड़क को गड्डा मुक्त होनी चाहिये परन्तु नहर की पटरी पर बनी हुई इस सड़क को कोई भी विभाग ( लोक निर्माण विभाग , सिंचाई विभाग , जिला पंचायत विभाग , ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ) अपने द्वारा निर्मित नही स्वीकार कर रहा है इसलिए इस सड़क की मरम्मत का दायित्व से सभी इनकार कर रहे हैं अब प्रश्न उठता है कि इस सड़क का निर्माण किसने कराया यह किसी को पता ही नही। ग्राम पंचायत कुसौर निवासी अयोध्या प्रसाद यादव द्वारा आई जी आर एस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई शिकायत संदर्भ संख्या 20018021007227 दिनांक चौबीस जून दो हजार इक्कीस द्वारा ग्राम पंचायत कुसौर में नहर से ग्राम टेड़वा को जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की गई है जिस पर अभियंता जिला पंचायत बहराइच ने उत्तर में लिखा कि इस सड़क का निर्माण किस विभाग द्वारा कराया गया हैं यह बताने में असमर्थ है इसलिए उक्त मार्ग जिला पंचायत द्वारा निर्मित न होने के कारण मरम्मत का कार्य जिला पंचायत के स्तर से कराया जाना सम्भव नही है व कार्यालय सहायक अभियंता चतुर्थ सरयू नहर खण्ड पाँच बहराइच ने उक्त प्रकरण पर अधिशासी अभियंता सरयू खण्ड पाँच के द्वारा भी बताया गया कि यह सड़क सरयू नहर खण्ड पाँच द्वारा नही निर्मित कराई गई हैं व कार्यालय अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा की टेड़वा सम्पर्क मार्ग उसका स्वामित्व का मार्ग नही है इस कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई कार्यवाही अपेक्षित नही हैं । अब सभी विभाग इस सड़क के निर्माण को स्वीकार नही कर रहे हैं तो इस सड़क का निर्माण किस विभाग द्वारा कराया गया यह कौन बताये इसके लिए कुसौर निवासी अयोध्या प्रसाद यादव ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सभी विभागों की रिपोर्ट दिखाई इससे सम्बंधित सभी कागजात व प्रार्थना पत्र दिया हैं जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here