उत्तर प्रदेश ललितपुर श्रम प्रवर्तन अधिकारी डी०पी० अग्रहरी द्वारा शासन द्वारा मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना का लाभ न दिये जाने एवं जांच कर निलम्बित करने के सम्बन्ध में और ।

0
111

उत्तर प्रदेश ललितपुर श्रम प्रवर्तन अधिकारी डी०पी० अग्रहरी द्वारा शासन द्वारा मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना का लाभ न दिये जाने एवं जांच कर निलम्बित करने के सम्बन्ध में

भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष नितिन पंथ ने जिलाधिकारी को दिया एक ज्ञापन में बताया गया कि
आज से 4 माह पहले राकेश पंथ (बूथ अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ) पुत्र बद्रीप्रसाद ने पुत्री के जन्म पर श्रम विभाग में शासन द्वार संचालित मातृत्व शिशु एवं बालिका योजना के तहत नियमानुसार आवेदन किया था लेकिन श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री डी०पी० अग्रहरी द्वारा 4 माह का समय निकल जाने के बाद भी इनका फार्म स्वीकृत होने के बाद भी योजना का लाभ नहीं दे रहे है। जब भी राकेश पंथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पास जाकर अनुदान राशि दिलाने हेतु निवेदन करते है ता श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री डी०पी० अग्रहरी द्वारा बहाने बनाकर टाला जाता रहा है जिससे परेशान होकर लाभार्थी राकेश पंथ ने प्रार्थी को अवगत कराया गया तब प्रार्थी ने माननीय सदर विधायक एवं माननीय श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री जी, माननीय सांसद जी को अवगत कराया कि पार्टी के बूथ अध्यक्ष का कार्य श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री डी०पी० अग्रहरी जी द्वारा नहीं किया जा रहा है जिस पर प्रतिनिधियों ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से फोन पर सम्पर्क किया तो श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने फोन पर आश्वासन दिया की शीघ्र ही वह राकेश पंथ का कार्य कर देगें इसके बाद भी काफी समय निकल जाने के बाद भी आज तक इनको अनुदान प्राप्त नहीं हुआ तब प्रार्थी ने दिनांक 15.12.2021 को राकेश पंथ के अनुदान के बारे में जानकारी हेतु एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी से मिलने हेतु इनके मोबाइल नम्बर- 7007801773 पर फोन लगाया तो इनके द्वारा कहा गया की तुम नेतागिरी करा लो या शासन से चिट्ठी लिखा लो या फोन करवा लो अब राकेश पंथ का कार्य नहीं होगा जिसकी रिकार्डिंग प्रार्थी के पास मौजूद है। श्रीमान् जी श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री डी०पी० अग्रहरी द्वारा ऐसे ही आमजन मानस को भी परेशान किया जा रहा है जिससे शासन छवि
धूमिल हो रही है। कि ऐसे अधिकारी जनप्रतिनिधियों व शासन की छवि धूमिल कर रहे है की जांच कराये जाकर निलम्बित कराये जाने की मांग की
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here