उत्तर प्रदेश संभल में आज एक बैठक संपन्न हुई जिस में संभल कलेक्ट्रेट सभागार के बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन,पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई।

0
162

उत्तर प्रदेश संभल में आज एक बैठक संपन्न हुई जिसमें संभल कलेक्ट्रेट सभागार के बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन,पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सभी थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण शील रहें एवं अति संवेदनशील ग्राम पंचायतों में अलर्ट रहे। जिससे कोई भी घटना निर्वाचन के संबंधित ना घटे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिस भी अपराधी पर 3 या 3 से अधिक मुकदमे हो उन पर गुंडा एक्ट लगाकर कारवाई की जाए। एवं पूर्व चुनावों में जिन लोगों द्वारा झगड़ा किया गया है और लोगों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई की जाए एवं निर्वाचन को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कड़े निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने कहा कि जनपद की सीमाओं या जनपद के किनारे वाले गांव पर विशेष ध्यान रखा जाए। जैसे कि गंगा तट के किनारे ग्राम पंचायत है एवं सीमा पर जो गांव हैं उन को लेकर अलर्ट रहें। और उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चयनित किया जाए। जो कि चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे पुलिसकर्मी जो किसी पार्टी या दल का सहयोग करते हैं उनको भी चयनित किया जाए। होमगार्ड की ड्यूटी मूल निवास वाले स्थान पर नहीं लगाई जाए। एवं सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने थानों में वांटेड एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की लिस्ट को अपडेट किया जाए। लाइसेंस धारी बाले व्यक्ति अपने हथियार को जमा करना चाहते हैं उनके हथियार जमा किए जाएं। साइलेंट बूथ कैपचरिंग करने वाले लोगों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में चयनित किया जाए। साथ ही चुनावों के समय पोस्टर बैनर आदि का हटाने का एक्शन प्लान पहले से ही तैयार कर लें। प्रत्येक थाने पर अपराधिक संबंधित रोस्टर रजिस्टर को चेक किया जाए। फोर्स को रोकने एवं रहने के लिए सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में स्थल चिन्हित करले। चुनावी सभाओं के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में स्थल का चयन करें। जिससे निर्वाचन के समय किसी प्रकार की परेशानी ना आए। सभी क्षेत्र अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन पुलिसकर्मी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है उन्होंने किस कारण दूसरी डोज नहीं लिए यह स्पष्ट करते हुए दूसरी डोज पूर्ण कराएं। और सभी क्षेत्राधिकारी सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मी को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनावों के समय निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ चुनावी समय कार्य करें जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। जिलाधिकारी ने कहां की चुनाव आने वाले हैं अतः पुलिस सतर्क रहे एवं अति संवेदनशील गांव में भ्रमण सील रहे। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते समय उस व्यक्ति को चयनित करें जो चुनावी समय भय का कारण बन सकता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एवं कार्रवाई कर उसका प्रचार-प्रसार भी किया जाए। और उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में भू-माफिया एवं खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। अपराधी गिरफ्त से बाहर ना रहे। निर्वाचन के समय कोई भी घटना को अंजाम न दे सके एवं। छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर सतर्क रहें। एवं ग्राम पंचायत के टॉप 10 अपराधियों को चयनित कर उन पर विशेष नजर रखें । जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के 50% बूथों का निरीक्षण करें। सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधों एवं चोरी पर लगाम लगाएं। सर्दी का मौसम बढ़ रहा है इसलिए रेंडम पेट्रोलिंग की जानी चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जयसवाल, सभी क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, सभी थाना अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जगतपाल यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here