उत्तर प्रदेश सम्भल में पुलिस की हकीकत सामने आइ भ्रष्टाचार की कहानी एक गरीब के ऊपर जानलेवा हमला किया और छोटी धाराओ में दर्ज किया गया है और कोईभी कार्यवाही नहीं हुई इसी के चलते अपराधियों के बड़ते है दिलोदिमाग ।

0
130
  1. उत्तर प्रदेश के जिला संभल थाना कोतवाली मोहल्ला चौधरी सराय निवासी सोनू पुत्र मोहम्मद दीन तहसील व जिला संभल का रहने वाला है जिसके साथ दिनांक 21/7/21को रंगदारी के साथ जबरन कबूतर लेने पहुंचे यह दौनो लोग जब सौनू ने कबूतर को ना देने के संबंध में यह झगड़ा हो गया था जिसमे निसार पुत्र शमशाद निसार का साला रिजवान गंदी गंदी गाली देते हुए आया और हाथ में फरसा को लहराते हुए उसने सोनू के सिर में फरसा देमारा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और फिर दौनो लोगो ने डंडों से मारना पीटाना सुरू कर दिया था और देखते ही देखते वह पुनः अचेत हो गया था जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को देदी थी जब पुलिस आई घटनास्थल पर तो सौनू अचेतावस्था में पड़ा मिला था जिसको उठाकर अस्पताल लेगयी जहापर उसका उपचार सुरू किया गया चिकित्सकों के द्वारा तब कही कुछ घंटो में बेहोशी कि हालत से होश में आया तो वह ने पुलिस व पत्रकारों को यह सारी बाते बताइ गयी थि जिस पर सिकायत संबंधित थाना कोतवाली संभल में की गयी थि जिस पर पुलिस ने मामला रफादफा करने के उद्देश्य से दूसरे पक्छ से भी प्रार्थना पत्र लेकर के उन दौनो का भी सारीरिक परिक्षण कराया गया था जबकि उन दोनो को वह अकेला केसे मारदेता यह भी सौनू ने बताया जहापर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया छोटी धाराओ में जबकि सौनू के सर में जो बार किया गया था वह प्राणघातक हमला किया गया था पर पुलिस ने 323,504आई पी सी के तहत मामला दर्ज किया गया था जबकि सर में 3,4 टांके आऐ थे जिसमें बहुत गेहरा घाव होने के चलते बहुत समय तक खून निकलता रहा जो बंद होने का नाम नहीं ले रहाथा बड़ी मुसकि में वह बंद हुआ था जिसमे कोईभी ठोस कानूनी कार्यवाही और आज दिनांक तक पुलिस ने नही कि है ।।
    जगतपाल सिंह ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here