उत्तर प्रदेश सम्भल में लागू किया गयी सरकार की नयी योजना समाज का दर्पण जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जनपद के पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी के स्वामियों के साथ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में आहूत की गई और ।

0
141

उत्तर प्रदेश सम्भल में लागू किया गया नये समाज का दर्पण जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जनपद के पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी के स्वामियों के साथ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में आहूत की गई। बैठक की संयोजकता जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी द्वारा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का कार्यक्रम लगातार जारी है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप को आयोजित कर जन सामान्य का टीकाकरण कराया जा रहा है। सभी पेट्रोल पंप के स्वामियों एवं गैस एजेंसी के स्वामी टीकाकरण में अपना योगदान दें तथा जनता को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें जिलाधिकारी द्वारा पेट्रोल पंप गैस एजेंसी के स्वामियों से अपील की गई कि वह अपने-अपने पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी पर टीकाकरण जागरूक हेतु बैनर लगाएं और तेल लेने आने वाले उपभोक्ताओं को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें तथा अपने यहां काम करने वालें कर्मचारियों को निर्देशित कर वह जब घर घर जाकर उपभोक्ताओं को सिलेंडर दे तभी वह उपभोक्ताओं एवं उनके परिवारों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी संभल को निर्देशित किया। कि वह गैस एजेंसियों एवं पेट्रोल पंप पर टीकाकरण हेतु कैंपों का आयोजन कराकर टीकाकरण के कार्य में तेजी लाएं जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा सभी पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी स्वामियों को अवगत कराया गया कि टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सभी सहयोग करें ताकि सभी जन सामान्य को टीकाकरण कराया जा सके तथा कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य, एवं सभी गैस एजेंसी पेट्रोल पंप स्वामी रावण संबंधित उपस्थित रहे।
जगतपाल सिंह जिला ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here