उ प्र झांसी के मोठ में देखने को मिला कोरोना वायरस ने वो कर दिखाया जो कभी किसी ने भी सपनों में नही सोचा होगा जो मोठ में देखने को मिला।

0
214

उ प्र झांसी की तहसील मोठ के इन्द्रा चौराहे पर आज 10 से 12 लोग अपने परिवार के साथ भिन्ड काम करने के लिए गये हुए थे लेकिन लोक डाउन की खबर फैलते ही काम बन्द हो गये और ये सब बे-रोजगार हो गये बताया कि हम सब रोज कमाते रोज खाते थे हमारे सामने खाने पीने की समस्या हो गयी जिसके चलते हम ने वापस चल दिए भारत सिंह ने बताया कि हम भिन्ड से पैदल चलते हुए यहॉ तक आये हैं 3दिन लगगये हैं। हम म. प्र. के अङजार (निवाङी) हैं। देखा जाए तो मध्यमवर्गीय एवं मजदूर को इस समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरौठा विधायक जवाहर राजपूत को क्षेत्र की जनता ने बताया कि मोंठ के 8लोग मु. मदारगंज के कर्नाटक के जिला शियोगा, अमृतालांज फस गये हैं। कर्नाटक सरकार को सूचना सचिव के माध्यम से दीगयी है ताकि खाने की व्यवस्था हो जाये। गरौठा तहसील के मुहल्ला केमोती कटरा के 22 लोग जिला – चारू के रतन गढ़ फैक्ट्री मैं फसे हुये हैं इस की सूचना प्रमुख सचिव को दे दी गई है विधायक जवाहर राजपूत ने कहा कि इस आपात के समय हम आपके साथ हैं समस्या हो तो हम से सम्पर्क करें।

रिपोर्टर – शशिकांत लोहिया जिला ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here