ग्वालियर/मध्य प्रदेश “गाय की सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं “– संभाग आयुक्त श्री ओझा

0
328

ग्वालियर/मध्य प्रदेश

“गाय की सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं “– संभाग आयुक्त श्री ओझा

रानीघाटी गौशाला में वृहद वृक्षारोपण
रानीघाटी गौशाला में शीघ्र ही गायों की देखभाल का कार्य प्रारंभ होगा ।
निराश्रित गौवंश को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश भर में गौशालाओं का निर्माण कर गौवंश को संरक्षित किया जा रहा है। ग्वालियर जिले में रानी घाटी के पास जिला पंचायत के माध्यम से एक आधुनिक गौशाला का निर्माण किया गया है। गौशाला के निर्माण में ग्वालियर गौशाला में सहयोग कर रहे संतों ने भी अपना पूरा योगदान देकर गौशाला के निर्माण तथा गौसंरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
रानी घाटी के पास नवनिर्मित गौशाला में रविवार को बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के अवसर पर ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री एम बी ओझा, एडीजी श्री राजाबाबू सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, डीएफओ श्री अभिनव पल्लव, ग्वालियर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, गौशाला के संत श्री अच्चुतानंद, ऋषि महाराज, आत्मानंद आदि संत भी शामिल थे।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने के लिये सभी जिलों में गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। गौशालाओं के निर्माण के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को गौ संरक्षण और संवर्धन के कार्य से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में लाल टिपारा पर नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला के बाद अब रानीघाटी में भी बड़ी गौशाला का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इसके प्रारंभ होने से ग्वालियर जिले में निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में एडीजी श्री राजाबाबू सिंह ने कहा कि निराश्रित गौवंश को संरक्षित करना हम सबकी जवाबदारी है। यह कार्य शासन एवं प्रशासन के भरोसे ही छोड़ना ठीक नहीं है, इसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। रानीघाटी पर निर्मित की गई गौशाला गौ संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

सुयश दीक्षित
न्याय सारथी
मंडल ब्यूरो प्रमुख
ग्वालियर चम्बल सम्भाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here