घुवारा नगर में एक व्यवसायी के द्वारा 51मीटर की चुनरी बड़ी माता मंदिर पर चढ़ाई गई। चुनरी यात्रा में रामधुन मंडल के सदस्य एंव सेकड़ो की तादाद में महिलाएं सर पर कलस रख इस यात्रा में चलती रही

0
156

51 मीटर की निकाली चुनरी यात्रा निकाली भक्तो ने चुनरी चढाई बड़ी माता मन्दिर

सेकड़ो की तादाद में उमड़ा जनसैलाब।।

घुवारा//आज नगर में एक व्यवसायी के द्वारा 51मीटर की चुनरी बड़ी माता मंदिर पर चढ़ाई गई।
चुनरी यात्रा में रामधुन मंडल के सदस्य एंव सेकड़ो की तादाद में महिलाएं सर पर कलस रख इस यात्रा में चलती रही ।
यह यात्रा पुलिस उपथाने के पास से होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बड़ी माता मंदिर प्रांगण पहुचे जहा 51मीटर की चुनरी माता को चढाई गई।
आप को बता दे यह चुनरी यात्रा गल्ला व्यापारी सीताराम असाटी ने अपने गोदाम से आरम्भ कर पहले महिलाओ एकात्रित कर सुहागलो का कार्यक्रम रखा इसके बाद भगवान राजाराम चन्द्र जी पूजन किया गया ततपश्चात रामधुन मण्डल के साथ चुनरी यात्रा का शुभारम्भ किया गया था।
इस चुनरी यात्रा में भाजपा नेत्री गुड्डी जाहर सिंह घोष माता की चुनरी पकड़ कर पूरे नगर में भृमण के बाद बड़ी माता पहुच कर माथा ठेका और चुनरी लड़ाई गयी।
नगर घुवारा धर्ममय रहा है लोंगो ने इस यात्रा को जमकर सराहना करते हुए बड़ चढ़ हिस्सा लिया ।

यात्रा में सबसे पहले आधा दर्जन घोड़े चलते रहे इसके बाद रामधुन मण्डल बेंड बाजे साथ भगवान श्री कृष्ण राधा एंव माँ भगवती की रथ पर झांकी सजाई गई थी जो इस यात्रा की शोभा अलग से बनी हुई थी ।
आप को बता दे गल्ला व्यापारी सीताराम असाटी के द्वारा यह चुनरी यात्रा निकली गई और सड़कों की तादाद में महिलाओं का सुहागलो का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया था।

सीताराम असाटी के द्वारा क्षेत्र में कई धार्मिक कार्यक्रम कराये जाते है साथ ही बढ़ चढ़ पर हिस्सा लेते है वास्तव में असाटी के द्वारा नगर कई धार्मिक कार्यक्रम निजी खर्चा वेश कराये गए है।
इस यात्रा में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओ को भोजन एंव प्रसाद की व्यवस्था कराई गई थी।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के बरिष्ट नेता शिवप्रताप सिंह बुंदेला, कांग्रेस नेता एडवोकेट द्वारका सिंह चन्देल,कांग्रेस जिला मंत्री अरविन्द रावत सोनू भैया,मिजाजी लाल असाटी,उमेश असाटी के साथ सड़को पुरुष एंव सड़को की तादाद में महिलाएं मौजूद रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here