छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के आगे कानून हुआ बोना महासमुंद थाना पिथौरा का बहुचर्चित हत्याकांड ,लूट में नही मिला न्याय आजतक ।

0
388

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री माननीय श्री ताम्रध्वज साहू और राज्यपाल के नाम अवर सचिव को आज ज्ञापन सौंप रहे हैं।)

छत्तीसगढ़ महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में साहू समाज के 4 लोगों की हत्या को लेकर मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई। साहू समाज की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डॉ। ममता साहू के नेतृत्व में साहू समाज के पदाधिकारियों ने माननीय गृह मंत्री और माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी। इस दौरान महिला साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत साहू, प्रभारी महामंत्री योगेश साहू, महामंत्री पवन साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू, जिला महिला प्रधान की जिलाध्यक्ष किरण साहू, युवा जिला अध्यक्ष शशिकांत साहू, रॉबिन साहू दिलीप साहू, गोपी साहू, कुंदन साहू, संयुक्त पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

.. देखें अंधेर नगरी चोपट राजा की कहाबत तो सुनी जाती है पर यह देखने को मिल रहा है छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का थाना पिथौरा के किशनपुर में देखने को मिलता है गया है चार हत्याकांड लूट का / वाद भी न्याय नहीं मिला आज तक तारीख ..

साहू समाज की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता साहू ने बताया कि उसशानपुर पिथौरा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम में चेतन साहू, उनकी पत्नी योग माया साहू, पुत्र तन्मय साहू, कुनाल साहू की नशा रानी की हत्या 31 मई 2018 की मध्यरात्रि को कर दी गई है। साहू समाज के सलाहकार गण तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ। रमन सिंह जी से मिलकर नारको टेस्ट की मांग की गई, सामान में नारको टेस्ट भी हो गए लेकिन अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं गया, मृतक के परिजनों और सामाजिक व ग्रमीणोंके द्वारा दिक्त घटना की सीबीआई जांच कर रही है। , मुख्य आरोपी को शीघ्र पकड़ने और उचित न्याय प्राप्त करने के लिए महामहिम राज्यपाल स्वरूपू को दिया गया और आज परिवार वालो के साथ जो जो के द्वार है। बर्बता पूर्वक गिरफ्तार किया गया है इस विषय मे भी ज्ञानियन दिया गयाहै

ओपन टीवी मत डालो जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित हत्याकांड हत्याकांड और दुष्कर्म की चर्चाओं 31 मई 2018 की घटना घटना को अंजाम दिया था वह है कम से कम चार पांच लोगों से भी अधिक होने की संभावना जताती है जबकि पुलिस ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा। बनाकर उसको जेल भेज दिया गया था जबकि यह मामला दुष्कर्म और हत्या लूट का था जिसके बारे में साहू समाज और परिवार के लोगों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ। रमन सिंह ह से नार कोर्ट की जांच के लिए याचिका की थी जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री ने नारकोटिक आदेश कर दिए थे जिनकी जांच रिपोर्ट भी आ चुकी थी पर प्रशासन और पुलिस ने उसका खुलासा आज दिनांक तक नहीं किया था जिस पर 252 20 20 को परिवार के और कई लोगों ने ने समाजसेवियों ने भी समाजसेवी साइकिल रैली निकालकर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना चाहा जिसको लेकर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक प्रदर्शनकारियों के लिए मारप की। एरी कर घसीटते हुए ले गए यहां तक ​​की औरतों के ऊपर जेंट्स पुलिस ने भी हाथापाई की है जबकि सरासर गलत है और देखना है कि वर्तमान सरकार और पुलिस अपराधियों को पुनर्विक्रय करने गई हुई आ रही है यह 4 हत्याओं सरेआम हुई हैं और परिवार के लोगों ने हत्या लूट और बलात्कार की रिपोर्ट पर हत्या और लूट की रिपोर्ट आज तक लिखी है। ना ही बलात्कार की लिखी गई है और मामले को दबाने में शुरू हुआ है कोर्ट की रिपोर्ट भी खा गई हैं लोग यह जो लोग कहते हैं कि अंधा कानून इससे लग रहा है कि वास्तव में जो एल ग कहते हैं वास्तव में हकीकत है चंद पैसों के चक्कर में मानव अधिकारों का सीधा सीधा उल्लंघन किया जा रहा है यह देख रहा है कि सत्य की जीत होती है या अपराधियों की धंधधड़ी इसी प्रकार आगे भी चलती रहेगी जिसका सहयोग प्रशासन से लेकर ऊपर टल आई क लगत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here