तहसील की सबसे बड़ी बाबा खाटू श्याम के भजन संध्या 29 मई को 50, हजार से अधिक श्रद्धालु आने की संभावना

0
156

 

मप्र जिला इंदौर
महू (डॉ अम्बेडकर नगर)

तहसील की सबसे बड़ी बाबा खाटू श्याम के भजन संध्या 29 मई को 50, हजार से अधिक श्रद्धालु आने की संभावना। सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या में भजन की प्रस्तुति देंगे।

इंदौर जिले की महू विधानसभा के ग्राम पानादा में भव्य बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या की तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है ,आयोजन कर्ता लखन ठाकुर ( संस्था सादगी ) के तत्वधान में आगामी 29 मई को भव्य स्तर पर बाबा श्याम की भजन संध्या आयोजित होने जा रही है, आयोजन कर्ता लखन ठाकुर के अनुसार भजन संध्या में महेश्वर ,धार ,धामनोद, देवास रतलाम ,खंडवा , इंदौर व अन्य आसपास शहरों से बाबा खाटू श्याम के भजन संध्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे, जिसको लेकर बड़े स्तर पर पंडाल व हाई वोल्ट साउंड सिस्टम लगाया जाएगा ।भजन संध्या में सुप्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम के भजन गाने कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ , सोनू लक्खा हरियाणा , प्रसिद्ध गायिका कोमल तिवारी कानपुर ,शशांक तिवारी बुरहानपुर व अन्य भजन गायकों द्वारा बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या में भजन की प्रस्तुति दी जाएगी , आयोजन कर्ता लखन ठाकुर के अनुसार श्रद्धालु को आने के लिए बड़े स्तर पर आसपास के खेतों में गाड़ी पार्किंग की पूर्ण व्यवस्था व श्रद्धालु के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। उम्मीद है कि 29 मई को आयोजित होने वाली बाबा खाटू श्याम के भजन संध्या महू तहसील की सबसे बड़ी भजन संध्या होगी ।

बाइट- लखन ठाकुर(आयोजनकर्ता)

( महू से ब्यूरो चीफ श्याम खाण्डेकर की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here