दिल्ली हिन्दूस्तान के चौकीदार का गरीबों के लिए बड़ा योगदान और फरमान अट्ठारह के पार सभी को मुफ्त कोरोना टीका गरीबों की दिवाली बनेगी चकाचक गरीबों को और ।

0
346

दिल्ली हिन्दूस्तान के चौकीदार का गरीबों के लिए बड़ा योगदान और फरमान अट्ठारह के पार सभी को मुफ्त कोरोना टीका गरीबों की दिवाली बनेगी चकाचक गरीबों को दिवाली तक मिलेगा निशुल्क ज्ञानी मुफ्त में अनाज नरेंद्र मोदी ने 5 महीने बढ़ाई गई पीएम गरीब कल्याण योजना की अवधि हिंदुस्तान के चौकीदार ने 15 महीने में नवी वार राष्ट्र के नाम संदेश मोदी ने बताया राज्यों को दिए गए टीकाकरण के 25 फ़ीसदी कार्य भी केंद्र करेगा 75 पीस सिटी के केंद्र सरकारी ही खरीदेगी और राज्यों को देगी अभी 50 फीस दी खरीद रही थी 32 मिनट के संबोधन की शुरुआत में मोदी ने कहा अप्रैल-मई में भारत में मेडिकल ऑक्सीजन की मांग अकल्पनीय रूप से बढ़ गई थी इतिहास में कभी इतनी मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत नहीं महसूस की गई इसे पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया गया सरकार के सभी तंत्र लगे मिशन मोड में काम किया हिंदुस्तान के चौकीदार ने कहा 100 वर्षों में यह सबसे बड़ी महामारी त्रासदी है ऐसी महामारी आधुनिक विश्व में देखी नहीं अनुभव की थी इससे हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा दूसरी लहर से हमारी लड़ाई जारी है हिंदुस्तान के चौकीदार ने बताया जब व्यवस्था केंद्र सरकार देख रही थी तो उठा रहे थे सवाल और स्थिति बिगड़ गई तो बदल गए राज्यों के सुर हिंदुस्तान के चौकीदार नहीं बताया कोरोना की दूसरी लहर में हुए व्यापक नुकसान को लेकर विपक्ष पर तीखे हमले किए उन्होंने कहा जब सारी व्यवस्था केंद्र सरकार देख रही थी तब कई राज्यों ने सवाल खड़े कर दिए राज्यों की बार-बार मांग के बाद हमने 16 जनवरी को टीकाकरण की 25 फेस दी जिम्मेदारी राज्यों को दे दी थी हालांकि दूसरी लहर में जब स्थिति बिगड़ गई तो राज्यों के सुर बदल गए हिंदुस्तान के चौकीदार ने कहा है मनमानी खत्म एक खुराक पर अब ₹150 सेवा शुल्क तय निजी अस्पतालों को 25 फीट जी टीका नरेंद्र मोदी ने कहा निजी अस्पताल टीके की तय कीमत के बाद एक खुराक पर अधिकतम ₹150 की ही सेवा शुल्क ले सकेंगे राज्य सरकारें इसकी निगरानी करेगी इससे अस्पतालों की मनमानी खत्म होगी
ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here