नशे की लत में मगरूर युवक को ठेकेदार द्वारा काम से निकाले जाने पर की आत्महत्या…………..

0
172

ऊंचाहार। सरायपरसू गांव निवासी एक युवक ने आर्थिक तंगी के चलते आम की बाग में जाकर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।
उक्त गांव निवासी पारसनाथ 45 वर्ष पुत्र राम लखन एनटीपीसी परियोजना में दैनिक मजदूरी का कार्य करता था। नशे का आदी होने के चलते सही ढंग से कार्य न कर पाने की वजह से ठेकेदारों द्वारा इसे काम से निकाल दिया गया था। जिसके बाद से वह मानसिक अवसाद में रहता था। आर्थिक तंगी के चलते घर में आए दिन कलह भी बनी रहती थी। पारसनाथ ने रविवार की दोपहर गांव से कुछ दूर सुनसान बाग मे जाकर आम की डाल से गमछा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद बाग की ओर गए ग्रामीणों की नजर जब पारसनाथ पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, कुछ ही पलों में बाग में परिजनों के साथ भारी मात्रा में ग्रामीण पहुंच गए। इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। और पोस्टमार्टम को भेजा है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रथम देखता है जांच में युवक की मौत का कारण अत्यधिक शराब का नशा बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।

रिपोर्टिंग :- सचिन चौरसिया।

मो0 न0 :- 8416863784     ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here