पी.एम. केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना अन्तर्गत पंजीकृत बच्चों को प्रधानमंत्री ने किया सम्बोधित वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुआ सम्बोधन कार्यक्रम

0
139

पी.एम. केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना अन्तर्गत पंजीकृत बच्चों को प्रधानमंत्री ने किया सम्बोधित
वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुआ सम्बोधन कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश
बहराइच ।  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पी.एम. केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना के तहत वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता (दोनों) को खोने वाले बच्चों को सम्बोधित किया गया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित मा. प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान मा. प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित स्नेह पत्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य कार्ड, पी.एम. केयर्स फार चिल्ड्रेन पासबुक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अपने सम्बोधन में मा. प्रधानमंत्री ने पी.एम. केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना अन्तर्गत पंजीकृत बच्चों को उनके अभिभावक/परिवार के सदस्य के रूप में आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शिक्षा तथा स्वास्थ्य सम्बन्धित हर संभव प्रयास हेतु आश्वासन भी दिया।
पी.एम. केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना के तहत बच्चों के बालिग होने पर रू. 10 लाख को एक मुश्त भुगतान तथा बच्चों के स्कूली शिक्षा के लिए प्रति वर्ष रू. 20 हज़ार की छात्रवृत्ति बच्चे के खातें में स्थानान्तरित की जाती रहेगी। जबकि 18-23 वर्ष की उम्र के दौरान शिक्षा हेतु बच्चे को रू. 50 हजार प्रति वर्ष की दर से भुगतान किया जाता रहेगा।
सजीव प्रसारण के लिए कलेक्ट्रेट स्थित सूचना विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा एक बच्चे को मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा हस्ताक्षरित स्नेह पत्र, प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य कार्ड, पी.एम. केयर्स फार चिल्ड्रेन पासबुक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री नन्हे लाल लोधी किसान यूनियन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ जीतू’भाजपा प्रशासनिक प्रमुख श्रवण कुमार शुक्ला जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति के सदस्य, महिला शक्ति केन्द्र एवं सूचना विज्ञान केन्द्र के कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here