बहराइच नेपाल वाडर सीमा पर जमा नेपाली श्रमिक कुवारेंटाइन सेंटर में जाने को नही थे तैयार देर शाम सभी को कुवारेटाइन सेंटर भेजा गया ।।

0
318

सीमा पर जमा नेपाली श्रमिक कुवारेंटाइन सेंटर में जाने को नही थे तैयार देर शाम सभी भेजे गए कुवारेटाइन सेंटर भेजा गया ।

उत्तर प्रदेश बहराइच रुपैडिहा भारत नेपाल सीमा पर जमा सैकड़ों की संख्या में नेपाली श्रमिक इनमे महिलाएं व छोटे बच्चों की भी बड़ी संख्या मौजूद इन श्रमिकों का कहना है कि वे अब भारत के कुवारेंटाइन सेंटरों में नही जायेगे नेपाल द्वारा इन्हें न लेने पर अपने देश की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
इसी को देखते हुए जनपद बहराइच के आला अधिकारियों का एक दल रुपईडीहा थाने पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहा है सुबह जब यह नेपाली श्रमिक नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो सीओ नानपारा अरुण चंद्र इन लोगों को समझाते नजर आए
शाम को जब नेपाली श्रमिक नेपाल को निर्यात किये जा रहे माल से लदे ट्रकों को रोकने का प्रयास करने लगे तो पीएसी व पुलिस बल ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया थाना प्रभारी रुपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह सभी नागरिकों को भोजन बिस्किट पानी आदि की व्यवस्था करते नजर आए आखिकार देर शाम एस एसबी कमांडेंट प्रवीण कुमार ने सभी नेपाली श्रमिको को समझ बुझा कर कुवारेंटाइन सेंटरों में भेज दिया

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here