मध्यप्रदेश ग्वालियर ,डबरा में सफेद दूध के काले कारोबार पर फूड विभाग का छापा खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की सुधार के लिए मिलावट खोरों पर की जा रही है कार्यवाहियाांं ।

0
580

मध्यप्रदेश ग्वालियर ,डबरा में सफेद दूध के काले कारोबार पर फूड विभाग का छापा खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की सुधार के लिए मिलावट खोरों पर की जा रही है कार्यवाहियाांं ।

मध्यप्रदेश में भले ही मिलावट के खिलाफ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चल रहा है लेकिन मिलावटखोरी अभी भी जारी है जिसको लेकर कमलनाथ २सरकार आज भी गंभीर है जिसको लेकर मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशन पर मिलावट खोरी पर लगाम लग सके इसको लेकर खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता सुधार हेतु शुक्रवार दोपहर गुणवत्ता परीक्षण हेतु जयेंद्र सिंह रावत के कलेक्शन सेंटर से दो दूध के नमूने, बीआरएस पारस कंपनी के मैनेजर लोकेंद्र सैनी चिलर प्लांट से दूध का एक नमूना, रविंद्र बघेल के दो दूध टैंकर से एक-एक नमूने जोकि राजस्थान से संचालित है इसके अलावा हजारीलाल बघेल के टैंकर से दूर सैंपल,
वहीं शहर के कटारिया चौराहे स्थित न्यू बालाजी खाद्य प्रतिष्ठान पर पहुंचकर दूध से बनी पनीर के नमूने लिए साथ ही बजरंगबली किराना स्टोर से आटे के सैंपल लिए इसके बाद टीम महाशिवरात्रि पर्व पर लगाए गए धूमेश्वर मंदिर प्रांगण में खाद्य पदार्थों की जांच की जिसमें एक ठेले पर सड़े गले आलू मिलने पर उन्हें नष्ट कराया गया साथ ही सभी को खाद्य पदार्थों को लेकर हिदायत दी गई।

भोपाल से डबरा आई राज्य स्तरीय टीम प्रमुख सचिन लोगरिया, धर्मेंद्र कुमार सोनी पुष्पक द्विवेदी, महेंद्र वर्मा, राहुल के साथ साथ ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशन एवं दीपशिखा भगत के मार्गदर्शन पर स्थानीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह, लखन लाल कोरी सतीश धाकड़ एवं राजस्व दल जिसमें नायब तहसीलदार पूजा मावई विशेष रूप से निगरानी पर मौजूद रही..। टीम द्वारा लिए गए नमूनों को भोपाल भेजकर जांच कराई जाएगी और नमूने फेल होने पर खाद्य सुरक्षा कानून जैसी कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा जिससे मिलावट खोर ओं पर लगाम लग सके।

सुयश दीक्षित मंडल ब्यूरो प्रमुख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here