मध्यप्रदेश छतरपुर के घुवारा ब्रेकिंग न्यूज नवयुवक ने फाँसी लगाकर की खुदखुशी कि और छोड़ा सोसाइट नोट।

0
287

मध्यप्रदेश छतरपुर के घुवारा  ब्रेकिंग न्यूज नवयुवक ने फाँसी लगाकर की खुदखुशी कि और छोड़ा सोसाइट नोट।

परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम करने का किया प्रयास पुलिस की समझाइश के बाद माने परिजन।

नगर में सोमवार की सुबह एक और नवयुवक द्वारा फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।विगत तीन दिवस पहले नगर के विद्युत वितरण केंद्र के पॉवर स्टेशन पर तैनात अस्थाई ऑपरेटर द्वारा की खुदकुशी करने मामला शांत नहीं हुआ था।कि सोमवार की सुबह यह दूसरा मामला भी नवयुवक द्वारा आत्महत्या किये जाने का सामने आया है।पुलिस को मृतक युवक के पास से एक सोसाइट मिला है जिसमें मृतक युवक ने साफ तौर पर अपनी मौत के जिम्मेदारों के नामों का उल्लेख करते हुए प्रताणित करने की बात की है।पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए परिजनों के व्यानों एवं सोसाइट नोट के आधार पर दो लोगों को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।

यह है पूरा मामला
मृतक युवक डैनी जोशी पिता मख्खन जोशी उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्र.4 जंगल चौकी के पास घुवारा विगत रविवार की रात्रि अपने ही घर की छत के छल्ले से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब मृतक युवक के परिजनों ने सोमवार की सुबह देखा कि डैनी फाँसी के फंदे पर झूल रहा है।घटना के सम्बंध में तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई।जिसमें मौके पर भगवां थाना प्रभारी डीएसपी मिश्रा और उपथाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार परस्ते अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव की स्थित सन्दिग्ध होने के चलते जिले की एसएफएल टीम को बुलाया गया।एसएफएल टीम के पहुँचने के बाद फंदे से शव को नीचे उतारा गया।और साक्ष्य जुटाए गये जिसमें पुलिस को मृतक युवक की जेब में से एक सोसाइट नोट मिला जिसमें मृतक युवक ने करीबन आधा दर्जन अपने ही कुटुंब पड़ोसियों के नामजद मौत के लिए प्रेरित किये जाने एवं प्रताणित किये जाने का उल्लेख किया है।फिलहाल पुलिस ने सोसाइट नोट को अपने कब्जे में लेते हुए मर्ग कायम करते हुए शव का पीएम कराया।
पीएम हो जाने के बाद जैसे ही मृतक युवक का शव अंतिम संस्कार के लिए घर आया वैसे ही मृतक युवक के परिजनों के द्वारा आक्रोश में चक्काजाम करने का प्रयास किया लेकिन घुवारा एवं भगवां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को निष्पक्ष जाँच एवं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने के आश्वाशन के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।उसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक युवक के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

सागर में पढ़ते हुए एसआई की तैयारी करता था मृतक युवक।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुतावित बताया गया है कि मृतक युवक पढ़ने लिखने में होशियार था।और अपनी माँ के देहांत हो जाने के बाद से सागर में रहकर पढ़ाई के साथ एसआई की तैयार करता था।लेकिन लॉक डाऊन के चलते अभी अपने घर पर ही रह रहा था।कि इसी बीच युवक ने यह कदम उठा लिया।

रविवार की रात्रि में कुछ लोगों से हुआ था युवक का विवाद।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताविक ज्ञात हुआ है कि घटना के पहले रविवार की रात्रि को पड़ोस में ही रहने वाले सजातीय लोगों से वाद विवाद हुआ था।जिसके चलते मृतक युवक ने यह कदम आवेश में आकर के शायद उठाया है।

इनका कहना
घटना के बाद शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर लिया गया है।अभी घटना के सम्बंध में परिजनों के व्यान लिए जाना वांकी है।साथ ही मृतक युवक के पास से मिले सोसाइट नोट की जाँच हेतु भोपाल भेजा जायेगा।एवं पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यदि मृतक युवक की मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ धारा 306 मामला दर्ज किया जायेगा।

वीरेंद्र कुमार परस्ते
पुलिस उपथाना प्रभारी घुवारा

रिपोर्टर राजा राम साहू घुवारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here