मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली कलेक्टर ने 168 आवेदन पत्रो पर की जन सुनवाईआवेदको की समस्याओ का समय पर निराकरण करे संबंधित अधिकारीः- अरूण परमारज नता कंडक्टर सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर

0
161

मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली कलेक्टर ने 168 आवेदन पत्रो पर की जन सुनवाईआवेदको की समस्याओ का समय पर निराकरण करे संबंधित अधिकारीः- अरूण परमारज नता कंडक्टर सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्ट  अरूण परमार के द्वारा 168 आवेदन पत्रो पर जन सुनवाई की गई। विदित हो कि कलेक्टर  परमार की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलो से आये 168 व्यक्तियो द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुये अपना आवेदन दिया गया। जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा कई आवेदन पत्रो का जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो के द्वारा त्वारित निराकरण कराया गया। तथा शेष आवेदन पत्रो को विभागीय अधिकारियो को आरे भेजते हुये निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा में आवेदनो को निराकृत कर आवेदनकर्ता को अवगत कराये।

कलेक्टर ने जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि जन सुनवाई में आने वाले आवेदनो पत्रो का निराकरण पूरी गंभीरता से करे। शासन की योजनाओ बंचित आवेदनकर्ताओ को उनकी पात्रता अनुसार योजनाओ के लाभ से लभान्वित कराये। आज की जन सुनवाई मे सर्वाधिक आवेदन जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनियो में रोजगार दिलाने, भूमियो का उचित प्रतिकर दिलाये जाने के साथ ही अधिक आई विद्युत बिलो में सुधार कराने, पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने से संबंधित प्राप्त हुये ।जन सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, तहसीलदार रमेश कोल, सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

गुड़िया सम्पादिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here