मध्य प्रदेश ज.छतरपुर जिले में रेत का कारोबार फलफूल रहा है। शासन के द्वारा एक ठेकेदार को जिलेभर का रेत का ठेका दिया गया है

0
171

मध्य प्रदेश जनपद छतरपुर रेत ठेकेदार के गुर्गे कर रहे हैं जगह जगह वसूली

वसूली को लेकर हुई मारपीट

मध्य प्रदेश ज.छतरपुर जिले में रेत का कारोबार फलफूल रहा है। शासन के द्वारा एक ठेकेदार को जिलेभर का रेत का ठेका दिया गया है। परंतु ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा पूरे जिले में अवैध नाकाबंदी कर रेत के अवैध कारोबार करने वालों से वसूली की जा रही है। जिसकी शिकायतें जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद रेत ठेकेदार के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के आसपास के क्षेत्रों से छुटभैया रेत के कारोबारी रेत का अवैध कारोबार करते हैं। इन रेत के कारोबार से रेत के ठेकेदार के गुर्गें नाकाबंदी कर अवैध वसूली करने में लगे हुए हैं। जिसको लेकर विवाद बना हुआ है। कुछ दिन पहले खनिज विभाग के मानचित्रकार रविकांत साहू के साथ मारपीट की गई थी। जिसकी रिपोर्ट नौगांव थाने में की गई थी। उसके बावजूद भी पुलिस ने उन अपराधियों पर कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे इनके हौसले बुलंद हो गए और आज उन्हीं गुंडों ने सिविल लाइन थाना अंतर्गत मोहित तिवारी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में जंटू राजा एवं विकास विश्वकर्मा के नाम से की गई। अवैध रेत के कारोबार करने वाले लोगों का कहना है कि ठेकेदार के गुर्गे जगह जगह नाकाबंदी कर रेत के छोटे व्यापारियों को परेशान कर रहे हेँ। जिला प्रशासन ने यदि समय रहते इन पर कार्यवाही नहीं की तो आने वाले समय में कोई बड़ी घटना घट सकती है।

सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here