महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री ने हर महीने 100 करोड़ उगाई का दिया टारगेट महाराष्ट्र की सियासत में मचा हड़कंप अनिल देशमुख पर अफसरों से वसूली की सनसनीखेज

0
194

महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री ने हर महीने 100 करोड़ उगाई का दिया टारगेट
महाराष्ट्र की सियासत में मचा हड़कंप अनिल देशमुख पर अफसरों से वसूली की सनसनीखेज

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने सचिन वाजे को कई बार अपने सरकारी बंगले पर बुलाकर 100 करोड़ उगाई का दिया टारगेट

मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए गए परमवीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर अफसरों से वसूली के सनसनीखेज आरोपों से महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया पुलिस आयुक्त परमवीर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में खुलासा कर डाला कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटों को के मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन बाजे को देशमुख ने हर महीने 100 करोड रुपए की उगाही करने का लक्ष्य दिया था

मुंबई पुलिस आयुक्त ने 8 पन्नों के पत्र में आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस की अपराध को भैया शाखा के प्रमुख सचिन वाजे को देशमुख ने कई बार अपने सरकारी बंगले पर बुलाया था और देशमुख ने वाजे से कहा था कि मुंबई में 1750 बार एवं रेस्तरां और ऐसे अन्य प्रतिष्ठान हैं जहां से हर महीने 2 से ₹300000 आसानी से जुटाए जा सकते हैं ऐसा करने से 40 से ₹500000000 आसानी से जमा किए जा सकते हैं बाकी की राशि अन्य तरीके से जुटाने के लिए पुलिस कमिश्नर मुंबई परमवीर ने लिखा सचिन वाजे उसी दिन मेरे दफ्तर आए और इसकी जानकारी दी मैं भौचक्का रह गया कि यह लक्ष्य कैसे पूरा किया जाए पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने पत्र में यह भी जिक्र किया कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को देशमुख के इन भ्रष्ट कार्यों की पहली भी जानकारी दी थी
हो सकते हैं कई नए खुलासे

महाराज सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख भ्रष्टाचार में फंसते नजर आ रहे हैं

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख को बर्खास्त किया जाए उन्होंने बताया पहली बार किसी मौजूदा पुलिस आयुक्त ने सीधे गृहमंत्री पर इतने गंभीर आरोप लगाए हैं और इसके सबूत भी दिए हैं ठाकरे सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए कम से कम देशमुख को तो तत्काल बर्खास्त करना चाहिए

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल शह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here