मिरजापुर देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात लगभग दो बजे टवेरा व डीजे वाहन की जोरदार भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है

0
101

टवेरा व डीजे रोड लाइट की जोरदार भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप घायल

मिरजापुर देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात लगभग दो बजे टवेरा व डीजे वाहन की जोरदार भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को करीब दो बजे रात थाना कोतवाली देहात की पुलिस चौकी करनपुर अंतर्गत रसोई ढाबा टाड के पास रोड पर खड़ी डीजे रोड लाइट पर टवेरा नंबर MP20 T 9187 द्वारा टक्कर मार देने पर टवेरा चालक लगभग पैतालीस वर्षिय गोपाल विश्वकर्मा पुत्र कोठारी विश्वकर्मा निवासी सेमरा थाना पथरिया जिला दमोह तथा वाहन में सवार लगभग अड़तालिस वर्षीय सुंदर लाल विश्वकर्मा पुत्र बृजलाल विश्वकर्मा निवासी आरटीओ ऑफिस के सामने, जबलपुर घायल हो गए जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया, व अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई

तालाब में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

उत्तर प्रदेश ज.मिरजापुर मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत आज मंगलवार को सुबह तालाब में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह लगभग साढ़े सात बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भीटी स्थित तालाब में लगभग तीस वर्षीय एक व्यक्ति का शव होने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और इसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया । व कुछ देर के पश्चात ही उक्त मृतक की पहचान ग्राम भीटी निवासी लगभग तीस वर्षीय राकेश पाण्डेय पुत्र पुष्कर पाण्डेय के रूप में हुई । पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि मृतक शराबी किस्म का व्यक्ति था, प्रथम दृष्टया उपरोक्त की मृत्यु डूबने से होना प्रतीत हो रही थी । बहरहाल सवाल यह उठता है कि वह जान बूझकर कर डूबा या डुबाया गया या फिर दुर्घटना में डुबा बहरहाल मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन व प्रभारी निरीक्षक मड़िहान मय पुलिस बल मौजूद थे व नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गई

प्रधान सम्पादिका गुड़िया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here