मेरठ नगर निगम का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर नालियों में गोबर गिरना फिर दोबारा से शुरू सुपरवाइजर नहीं कर रहे कोई भी की निकासी की सुविधा बाबूजी बनकर आते हैं और चले जाते हैं और ।

0
228

मेरठ नगर निगम का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
नालियों में गोबर गिरना फिर दोबारा से शुरू
सुपरवाइजर नहीं कर रहे कोई भी की निकासी की सुविधा बाबूजी बनकर आते हैं और चले जाते हैं
नगर निगम मेरठ की 3 महीने तीन इंजन की सरकार हो गई फेल माधवपुरम वार्ड नंबर 48 को बनाया इंस्पेक्टर सुपरवाइजर डॉक्टर ने नारकपुरी नहीं होती कोई भी सफाई समय से आप फोटो में देख सकते हैं कि नालियों का पानी सड़क पर आया हुआ है आज तीसरा दिन है लेकिन पानी की निकासी का कोई उपाय नहीं हुआ और महापूर्वी में नहीं होती कोई भी सफाई समय से आप फोटो में देख सकते हैं कि नालियों का पानी सड़क पर आया हुआ है आज तीसरा दिन है लेकिन पानी की निकासी का कोई उपाय नहीं हुआ और महापूर्वी में सड़कों पर आते नहीं होती कोई भी सफाई समय से आप फोटो में देख सकते हैं कि नालियों का पानी सड़क पर आया हुआ है आज तीसरा दिन है लेकिन पानी की निकासी का कोई उपाय नहीं हुआ और महापौर में रोड पर आते हैं और निकाल कर चले जाते हैं लेकिन क्षेत्र की शिकायत को सुनने को गवारा नहीं करते आप देख सकते हैं होली फेथ पब्लिक स्कूल वाली गली में पूर्व में एक साल नालियों में गोबर नहीं आया लेकिन नए सुपरवाइजर के आने के बाद नालियों में गोबर फिर से आना चालू हो गया और पानी सड़कों पर आने लगा और तीन इंजन इंजन की सरकार फेल होती नजर आ रही है क्या किया जाए महापौर के साथ-साथ डॉक्टर भी इतने भ्रष्टाचार में लिप्त है कि उन्हें भी कुछ नहीं दिखाई देता और आप देख सकते हैं खास तौर से एक चीज जोर है कि आवारा कुत्तों की नसबंदी का बताया जाता है की नसबंदी हो रही है लेकिन नसबंदी कहां हो रही है कई करोड़ का पेमेंट भी सरकार के खाते से निकाला जा रहा है लेकिन नसबंदी नहीं होती दिखाई दे रही और कुत्ते आवारा सड़क पर घूम रहे हैं और आम जनता पर हमले भी कर रहे हैं ।।बी के गुप्ता की बिशेष रिपोरर्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here