राजस्थान उदयपुर जिले के भिण्डर में एवं सभी जगह चौकस प्रबंध लोगो को दे रही पुलिस सलाह ।।

0
282

उदयपुर जिले के कानोड मे कोरोना वायरस से केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के धारा 144 व लाॅकडाउन के आदेशो की पालना को लेकर कानोड के बाजार एवं गली मोहल्लो मे कोई व्यक्ति नही दिखा सभी गली मोहल्ले में सन्नाटा पसरा था। कानोड थाना अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया के मजदूरी के लिये गये वह लोग पैदल चल कर अपने गाव लोट रहे राहगीरों को पुलिश प्रशाशन व भामाशाहो की मदद से खाने के पेकेट वितरण कर उन्हें गंतव्य स्थान लर भेज ने कि व्यवस्था करते है एंव कमजोर वर्ग एंव दिहाड़ी मजदुरी करने वालो के लिये भी राशन कि व्यवस्था भामाशाहो द्वारा करवा रहे है प्रशासन का प्रयास है की कोई व्यक्ति भुखा ना सोये एव अन्य राज्यो एंव जिलो से आने वालो के लिये कानोड रेल्वे स्टेशन पर पैदल आने वाले एंव मोटरसाइकिल व पिक अप से आन वालो के
नं एवं मोबाईल नं कहा से आये व कहा जायेगे की रजिस्टर मे एन्ट्री कर कानोड होस्पिटल मे जांच कि जा रही हे एंव चेक पोस्ट पर भी कर्मचारियों एंव भामाशाहो द्रारा बिस्किट व खाने के पेकेट वितरण किये जा रहे है

रिपोर्ट केलास तेली भिण्डर उदयपुर राजस्थान ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here