सभी देशवासियों से अपील है लॉकडाउन के बारे में समझे और पालन करे ओर कराऐ कोरोना वायरस के बारे में ।।

0
386

          ।।क्या होता है लॉकडाउन ।।

 

लॉकडाउन एक इमर्जेंसी व्यवस्था होती है। अगर किसी क्षेत्र में लॉकडाउन हो जाता है
तो उस क्षेत्र के लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है। जीवन के लिए आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति होती है। अगर किसी को दवा या अनाज की जरूरत है तो बाहर जा सकता है या फिर अस्पताल और बैंक के काम के लिए अनुमति मिल सकती है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल के काम से भी बाहर निकलने की अनुमति मिल सकती है।

                  क्यों करते हैं लॉकडाउन

किसी तरह के खतरे से इंसान और किसी इलाके को बचाने के लिए लॉकडाउन किया जाता है। जैसे कोरोना के संक्रमण को लेकर कई देशों में किया गया है। कोरोनावायरस का संक्रमण एक-दूसरे इंसान में न हो इसके लिए जरूरी है कि लोग घरों से बाहर कम निकले। बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए कुछ देशों में लॉकडाउन जैसी स्थिति हो गई है।

            किन देशों में है लॉकडाउन

चीन, डेनमार्क, अल सलवाडोर, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, न्यूजीलैंड, पोलैंड और स्पेन में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। चूंकि चीन में ही सबसे पहले कोरोनावायरस संक्रमण का मामला सामने आया था, इसलिए सबसे पहले वहां लॉकडाउन किया गया। इटली में मामला गंभीर होने के बाद वहां के प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया। उसके बाद स्पेन और फ्रांस ने भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यही कदम उठाया है

           ।।कब-कब हुआ लॉकडाउन ।।

अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले के बाद वहां तीन दिन का लॉकडाउन किया गया था। दिसंबर 2005 में न्यू साउथ वेल्स पुलिस फोर्स ने दंगा रोकने के लिए लॉकडाउन किया था।  19 अप्रैल, 2013 को बोस्टन शहर को आतंकियों की खोज के लिए लॉकडाउन कर दिया गया था।  नवंबर 2015 में पैरिस हमले के बाद संदिग्धों को पकड़ने के लिए साल 2015 में ब्रुसेल्स में पूरे शहर को लॉकडाउन किया गया था।

अब भारत वर्ष मेंं लॉकडाउन की जरुरत पड़ रही है जिसका लोगो को सहयोगी बनना चाहिए ओर कोरोना वायरस से बचाने के लिये कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कानून का पालन करना चाहिए यह समय संकट की स्थिति से गुजर रहा है जो सभी को मिलकर के कानून व्यवस्था बनाये रखना चाहिए और अफबाहो से बचे और लोगो को बचाए और अफबाहो को फैलाने बालो को पुलिस के हबाले करे और कराये ।।

।।आप सभी देशवासियों से अपील है कै लॉकडाउन समझे और समझाऐ ।।

पंकज कुमार अनुरागी कार्पोरेशन बैंक मेनेजर लखनऊ उत्तर प्रदेश 

एवं

आर सी साहू सम्पादक

के द्वारा सभी लोगो से अपील है की लौकडाउन का मतलब समझे और समझाऐ ओर कानून व्यवस्था बनाये रख्खे जहां जैैैसी  स्थिति है वही पर वैैसी ही ब्यवस्था बनाई जा रही हैं चिन्ता न करे सरकारे आपकेसाथ हैै बराबर लगी हुुुई है बचाव में । स्थिति ठीक है अपने देशवासियों की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here