अन्तराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर आयोजित किये गये जागरूकता कार्यक्रम

0
145

  • अन्तराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर आयोजित किये गये जागरूकता कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश, ।(बहराइच)

बहराइच 20 नवम्बर। अन्तराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस के अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर द्वारा प्रथम संस्था के साथ संयुक्त रूप से मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत रोडवेज से तिकोनी बाग चैकी तक रैली निकाल कर आमजनमानस को बालश्रम, बाल विवाह, रेाकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करने के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
इसी प्रकार विकास खण्ड तेजवापुर के ग्राम पंचायत महरी में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चो ने डीपीओ से संवाद स्थापित किया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस 1954 से प्रत्येक वर्ष 20 नवम्बर को मनाया जाता है। बच्चे देश और समाज के भविष्य है, बच्चों की स्वास्थ्य, सुरक्षा का अधिकार उनके मूल अधिकारों में शामिल है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार स्वास्थ्य सिर्फ रोग या दुर्बलता की अनुपस्थिति ही नही बल्कि एक पूर्ण शारीरिक, मानसिक और समााजिक खुशहाली की स्थिति है। बाल अधिकार दिवस के अवसर पर हमें संकल्प करना चाहिए कि हर बच्चे के स्वस्थ भविष्य की परिकल्पना करेंगें एंव उनके अधिकारों का हनन नही होने देगे। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन से बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर एंव स्वंयसेवी संस्था प्रथम संस्था, ममता मदर एंण्ड चाईल्ड तथा ग्र्रामवासीगण इत्यादि मौजूद रहे।

रिपोर्टर बाबू खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here