आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ललितपुर द्वारा महिला दिवस के शुभ अवसर पर सुबह रानी लक्ष्मी बाई जी और वीरांगना अबन्ति बाई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया

0
206

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ललितपुर द्वारा महिला दिवस के शुभ अवसर पर सुबह रानी लक्ष्मी बाई जी और वीरांगना अबन्ति बाई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और फिर मदर टेरेशा आश्रम जा कर बहा की महिलाओ को फल वितरण किया और फर उसके बाद बैठक रखी गई बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत संगठन मंत्री श्री कमलनयन जी भाई साहब और विभाग संगठन मंत्री अजय जी भाई साहब रहे जी भाई साहब ने महिलाओं को उनके हक के लिए जागरूक करने का उनको जीवन यापन करने सहायक बनाने की बारे में बताया जिससे कि वह किसी भी परिस्थिति में से लड़ने के लिए तैयार रहें और अजय जी भाई साहब ने महिलाओं को देश के हर क्षेत्र में पार करने के लिए अपने भारत को विश्व के सारे देशों में महान बताया इस दौरान प्रांत सह मंत्री शिरोमणि लोधी जी ने महिलाओं को अपने क्षेत्र का अच्छी शिक्षा बा उनको विवाहित जीवन के साथ पढ़ाई के
क्षेत्र में भी अपना कम जारी रखने के लिए कहा ।
इस दौरान विभाग संयोजक राहुल राजपूत जी ने महिलाओ को सेना सुरक्षा को देश की एक अच्छी कार्य करने का उददेश्य है। जिससे अपने देश और महिलाओ को जागरूक का सन्देश देता है
जिला संयोजक पीयूष प्रताप सिंह बुन्देला दैलवारा ने कहा की जिस प्रकार देश की सारी महिलाओ को सम्मान दिया जाता है उसी प्रकार आज भी गांव में जीवन यापन करने बाली जनजाति महिलाओ को सम्मान दिलाने के लिए हम सब को आगे आ कर उनको जागरूक करने का कम करने चाहिये।
इस दौरान जिला संगठन मंत्री सुमित प्रताप सिंह, ताहसिल संयोजक महिंद्र जी ,अतुल वैध जी, जिला सह संयोजक गौरव दुबे, नगर अध्यक्ष विकास सोनी मिडिया प्रमुख अंकित राठौर अभिषेक भार्गव, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उपासना राजा, नगर छात्रा प्रमुख शिवा राजे, ज्योति खटीक ,सोनाली, शालिनी, गजेन्द्र राय ,भावना खटीक ,कविता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here