उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में आज सुबह 168 सिपाहियों की पासिंग आउट परेड के साथ इटावा पुलिस के साथ जुड़ गए।इटावा की पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर सजावट के साथ तैयार किये गए

0
162

उत्तर प्रदेश इटावा पुलिस पासिंग आउट का प्रदर्शन किया गया

उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में आज सुबह 168 सिपाहियों की पासिंग आउट परेड के साथ इटावा पुलिस के साथ जुड़ गए।इटावा की पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर सजावट के साथ तैयार किये गए परेड ग्राउंड पर बेहद अनुशासित तरीके से परेड का प्रदर्शन किया और जिले के कप्तान ब्रजेश कुमार सिंह को सलामी दी।एसएसपी बृजेश सिंह ने सभी 168 रिक्रूटमेंट को शपथ दिलाई और बाद में प्रशस्ति पत्र वितरित किये।इस दौरान रिक्रूटमेंटो में गजब का उत्साह देखने को मिला।सभी के बेहद कड़ी ट्रेनिंग के बाद आज पास आउट किया गया। कोरोना महामारी में  पुलिस के सामने नई सिपाहियों के मिलने से विभाग को मजबूती मिलेगी वही इन सिपाहियों के सामने एक तो पहली पोस्टिंग और दूसरे में करोना काल में ड्यूटी का पालन की बड़ी जिम्मेदारी होगी वही कोरोना जैसी महामारी के दौर में खुद को सुरक्षित रखना भी एक चुनौती पूर्ण होगा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने सभी रिक्रूटमेंट ओं को बधाई दी है और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों के निर्वहन की नसीहत दी।

रामकुमार राजपूत
सह स्टेट ब्यूरो चीफ
उत्तर। प्रदेश

 

ब्रजेश कुमार सिंह एसएसपी इटावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here