उत्तराखंड ऋषिकेश निवासी राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने भी सरकार को 11 लाख की आर्थिक मदद की ओर लोगों से ।

0
285

कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने को की आर्थिक मदद

सक्षम व्यक्ति सरकार की मदद को आगे आये: कोठारी


कोरोना से निपटने को सरकार के साथ आर्थिक मदद देने को लोग खड़े हो रहे हैं। ऋषिकेश निवासी राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने भी सरकार को 11 लाख की आर्थिक मदद की।

बीते कुछ दिनों से भारत के अधिकांश राज्यों में कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा है। इसके चलते सरकार ने सभी राज्यों और अब पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। सरकार लगातार इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कार्य कर रही है। इस विपरीत स्थिति में मदद के लिए विधायकों की ओर से विधायक निधि से मदद दी जा रही है। विधायकों से हटकर दायित्वधारियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इसकी शुरुआत गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगत राम कोठारी ने की। उन्होंने प्रदेश सरकार को कोरोना से लड़ने के लिए अपनी पूंजी में से 11 लाख रुपए भेंट किए ।।

रिपोर्टिंग अरुशी रस्तोगी अग्रवाल

जो भगत राम कोठरी जी ने मदद की है उन्हे देखते हुऐ आज सभी लोगो को इस महामारी से लड़ने के लिये सरकार को सहयोग करने के लिए हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर सरकार की मदद करनी चाहिए। भगतराम कोठारी ऋषिकेश के ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जो कोरोना से लड़ाई में सरकार की आर्थिक मदद की और पूजीपतियों से अपील की है के आगे आकर आमतौर से आज इस संकट के समय में सरकारों की मदद करने के लिए अपनी अपनी तिजोरियों को खोले और आम जनता के हक में सरकारों को रुपया य जोभी खाद्यान्न उत्पादन के द्वारा सहयोग कर  सकते है वह करने की कृपा करें और अपने अपने राज्यों के अलावा कैन्द्र सरकार को सहयोग करने के उद्देश्य से जोभी जितना सहयोग कर सकते है वह भेजने की कृपा करें जिससे जोभी सहयोग हो सके वह करने की कृपा करें । ।

यह अपील ललित अपराध लाइव न्यूज चैनल, राष्ट्रीय समाचार पत्र ललित अपराध , राष्ट्रीय समाचार पत्र न्याय सारथी , NS24X7LIVENEWS चैनलों एवं राष्ट्रीय प्रेस क्लब एसोसिएशन व एडीटर एसोसिएशन परिवार की ओर से है । आर सी साहू सम्पादक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here