उत्तराखंड देहरादून 15 दिन में डेढ़ गुना करने वाले 46 लाख रुपए ठगने वाले तीन आरोपियों को करा गिरफ्तार देहरादून रानीपोखरी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर गिरोह के तीन आरोपी सदस्य

0
368
  • उत्तराखंड देहरादून 15 दिन में डेढ़ गुना करने वाले 46 लाख रुपये ठगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

देहरादून रानीपोखरी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर समर्थकों के तीन आरोपी सदस्य

रानी पोखरी पुलिस ने 15 दिन के भीतर रुपए को डेढ़ गुना करने का झांसा देकर लोगों से ₹4600000 की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के चार सदस्य अभी फरार हैं पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की फिराक में थे थाना प्रभारी राकेश सामने फास्ट्र रूप से टीम गठित कर तीनों आरोपियों को आत्मसर्पण करने से पूर्व गिरफ्तार कर लिया उन्होंने तीनों आरोपियों की पहचान नरेश शर्मा पुत्र हरीश चंद्र शर्मा निवासी ग्राम रचना कला थाना पीलूखेड़ी मंडी जिला जींद हरियाणा चंदन कुमार अरोड़ा पुत्र चरण दास अरोड़ा निवासी मकान संख्या 114 राजवंश बिहार विकास नगर थाना उत्तम नगर नई दिल्ली तथा तिलकराज पुत्र रामनिवास निवासी 24:20 अलेवा थाना अलेवा जिला अजीत हरियाणा के रूप में कराई उन्होंने बताया कि गिरोह के चार सदस्य अभी फरार हैं अपराध करने का तरीका ऋषिकेश थाना अध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत उमा विहार कॉलोनी में एयर एंटरप्राइज के नाम से आरोपियों ने कंपनी खोली थी इसी की आड़ में वह अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने में रहते थे जिससे कि धोखाधड़ी ज्यादा से ज्यादा हो

तो यह राणा पोखरी पुलिस की दमदार सफलता थी

उत्तराखंड ब्यूरो महाराज 24 समाचार ए आर ए की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here