उत्तर प्रदेश आगरा अपने अनुभव से क्षय रोगियों को हिम्मत देंगे टीबी चैंपियन मिशन 2025 जनपद में 24 टीबी चैंपियन को दी गई ट्रेनिंग क्षय रोगियों को उपचार में करेंगे सहयोग आगरा 18 फरवरी 2022 क्षय रोग यानि टीबी को मात दे चुके मरीज अब टीबी चैंपियन बनकर अब लोगों को जागरूक करेंगे।

0
153

उत्तर प्रदेश आगरा अपने अनुभव से क्षय रोगियों को हिम्मत देंगे टीबी चैंपियन
मिशन 2025 जनपद में 24 टीबी चैंपियन को दी गई ट्रेनिंग क्षय रोगियों को उपचार में करेंगे सहयोग आगरा 18 फरवरी 2022 क्षय रोग यानि टीबी को मात दे चुके मरीज अब टीबी चैंपियन बनकर अब लोगों को जागरूक करेंगे। वे उपचारित क्षय रोगियों को उपचार के दौरान सहयोग प्रदान करेंगे इसके लिए जिला क्षय रोग केंद्र और वर्ल्ड विजन संस्था की ओर से 24 टीबी चैंपियन को प्रशिक्षण दिया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में टीबी रोग के खात्म के लिए अब क्षय रोग से स्वस्थ हो चुके लोगों को टीबी चैंपियन घोषित करके टीबी के खात्मे में सहयोग लिया जाएगा उन्होंने बताया कि ऐसे टीबी चैंपियनों को इसके लिए चिन्हित किया गया है, जो अपने उपचार के दौरान सजग रहे थे और समय से जांच कराकर अपनी दवाएं समय से खाई थीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के जी विजन के अनुसार देश से टीबी को 2025 तक मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जनपद में विभिन्न स्तर पर क्षय रोगियों की पहचान कर उनका उपचार किया जा रहा है। अब इसमें क्षय रोग से स्वस्थ हो चुके टीबी चैंपियनों का भी सहयोग लिया जाएगा वे उपचारित क्षय रोगियों को टीबी के बारे में और उसके उपचार के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे और साथ में उन्हें बताएंगे कि टीबी लाइलाज नहीं है इसका उपचार संभव है उन्होंने खुद टीबी को मात दी है सही नियमों का पालन करने और समय पर दवा लेने से वे भी टीबी को मात दे सकते हैं
डीटीओ ने बताया कि जनपद में अभी 24 टीबी चैंपियनों को प्रशिक्षण दिया गया है इसमें से अभी 16 टीबी चैंपियन क्षेत्र में कार्य करेंगे उन्होंने बताया कि जनपद की सभी 12 टीबी यूनिट पर टीबी चैंपियन अपनी सेवाएं देंगे। टीबी चैंपियन उपचारित क्षय रोगियों को जोखिम मूल्यांकन उपचार साक्षरता मेंटल हेल्थ स्क्रीनिंग जेंडर रिस्पॉन्सिव सपोर्ट इत्यादि विषयों पर जानकारी देंगे इसके साथ ही वे उपचारित रोगियों के परिवार के लोगों की भी काउंसलिंग करेंगे जिससे कि उपचारित रोगी और उसके परिवारीजन किसी प्रकार के मानसिक दवाब में न आएं और उपचार कराते रहें जिला पीपीएम समन्वयक कमल सिंह ने बताया कि टीबी चैंपियन समाज में क्षय रोग के संबंध में जनमानस को जागरूक करने में बहुत उपयोगी साबित होंगे क्योंकि यह टीबी चैंपियन अपनी आप बीती और अनुभवों को लोगों तक पहुंचाएंगे इस रोग को मात दे चुके चैंपियन द्वारा सही तरीके से अपनी बात रखने से क्षय रोगियों के प्रति भेदभाव भी कम होगा संपन्न हुई कार्यशाला
जनपद में 24 टीबी चैंपियनों को चिन्हित कर जिला क्षय रोग केंद्र व वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा उन्हें दो दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया इस दौरान उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया वर्ल्ड विजन संस्था के जिला समुदाय समन्वयक युनुस खान ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद टीबी चैंपियन को प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस दौरान डीटीसी से शशिकांत पोरवाल पंकज सिंह अरविंद कुमार यादव और अखिलेश शिरोमणी मौजूद र

तपेंद्र सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here