उत्तर प्रदेश आगरा क्षधन्ना को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरा निषाद समाज ,जैतपुर चौराहे पर शव रख लगाया जाम पिनाहट। शराब के आरोप में जेल भेजे गए ढाबा संचालक की जेल में

0
181

उत्तर प्रदेश आगरा धन्ना को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरा निषाद समाज ,जैतपुर चौराहे पर शव रख लगाया जाम पिनाहट। शराब के आरोप में जेल भेजे गए ढाबा संचालक की जेल में हालात बिगड़ने पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।जिस पर परिजनो ने पुलिस प्रशासन पर थर्ड डिग्री का आरोप लगाया है ।निषाद समाज के लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जैतपुर चौराहे पर जाम लगा दिया। और जिले भर के निषाद समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जाम व धरना प्रदर्शन की सूचना पर एडीएम आगरा व एसपी ग्रामीण पूर्वी बाह, फतेहाबाद ,पिनाहट सर्किल का फोर्स व भारी संख्या में पीएसी फोर्स पहुंच गया ।सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री व फतेहाबाद विधायक भी मौके पर पहुंच गए। और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री व फतेहाबाद विधायक ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के दिये चैक ।
जानकारी के अनुसार 26 मार्च को अवैध शराब में गिरफ्तार जैतपुर के ढावा संचालक धर्मेन्द्र उर्फ धन्ना 28 की जेल में हालत बिगडने पर रविवार की शाम दिल्ली के हास्पीटल में मौत हो गई थी।बुधवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद धन्ना का शव घर पर पहुंचा। तो परिजन और आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पडा।और आक्रोशित निषाद समाज के लोगों ने जैतपुर चौराहे पर धन्ना का शव रख जाम लगा दिया। और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।और मौके पर जिलाधिकारी की मांग करने लगे। जिलाधिकारी के न पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये। और धरना प्रदर्शन करने लगे। जाम व धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडीएम आगरा निधि श्री वास्तव व एसपी ग्रामीण पूर्वी के अशोक बैंकटश बाह, फतेहाबाद ,पिनाहट सर्किल का फोर्स व  पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गयी।

तपेंद्र सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here