उत्तर प्रदेश आगरा थाना कोतवाली क्षेत्र में 28 किलो की चांदी से भरा बैग टप्पेबाजो ने किया हाथ साफ कर हुए फरार मालिक की 28 किलो की चांदी को लेकर जा रहा था कर्मचारी रिक्शे में तभी 4 लोग रिक्शा के पास आकर कर्मचारी को धुआ सा सुगाते हुए चांदी से भरा 28 किलो का बैग लेकर हुए रफूचक्कर और ।

0
215

उत्तर प्रदेश आगरा थाना कोतवाली क्षेत्र में 28 किलो की चांदी से भरा बैग टप्पेबाजो ने किया हाथ साफ कर हुए फरार मालिक की 28 किलो की चांदी को लेकर जा रहा था कर्मचारी रिक्शे में तभी 4 लोग रिक्शा के पास आकर कर्मचारी को धुआ सा सुगाते हुए चांदी से भरा 28 किलो का बैग लेकर हुए रफूचक्कर फ़िलहाल पुलिस को मामले में संदिग्धता नजर आ रही है जिसमें पुलिस कर रही है पूछताछ चांदी मालिक रिंकू गोयल ने की पुलिस में शिकायत की माने तो चांदी ले कर जा रहे कर्मचारी ने बीच में दो लोगों से कुछ देर की थी बात अब यह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगा की टप्पे बाजो का है कारनामा या कर्मचारी की मिलीभगत का है खेल यह।

आगे कुछ प्राप्त जानकारी से पता चला सी सी टीवी कैमरे में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम ।

रिपोर्ट करन शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here